लगातार हो रहीं चोरी की घटनाओं के विरोध में बृजमनगंज बंद क्षेत्राधिकारी के आश्वासन पर खुली दुकाने
बृजमनगंज थाना क्षेत्र में हो रही लगातार चोरियों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रही नए साल के पहले दिन ही बाजार के मुख्य चौराहे के पास स्थित बालाजी रेडिमेड शॉप पर चोरी के साथ इसकी शुरुआत हुई ,इसके दो या तीन दिन बाद फुलमनहा में बने कॉम्प्लेक्स की आठ दुकानों का शटर तोड़कर
बृजमनगंज
11 जनवरी को ही रामलीला पड़ाव से चोरों ने बाइक उड़ा दी ये घटनाएं पुलिस प्रशासन पर सवाल है और उनकी नाकामी को दर्शाते हैं इसके विरोध में व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमनगंज किशन जायसवाल के नेतृत्व में बाज़ार के व्यापारियों ने आज 12 जनवरी को एक दिन के बंद की घोषणा की है ।
चोरी से आक्रोशित व्यापारियों ने नगर पंचायत की दुकानों की सुरक्षा की मांग को लेकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाज़ी की आज सुबह से बाज़ार बंद हैं । और बंदी का बाजार के सभी दुकानदारो ने समर्थन किया ।
करीब 12 बजे क्षेत्राधिकारी फरेंदा के आश्वासन पर लोगों ने दुकानें खोली इस दौरान दिलीप चौधरी, विनोद जायसवाल, सन्नी जायसवाल, संतोष वर्मा, गौरव जायसवाल, जगदम्बा जायसवाल, वेद पूरी,अमित जायसवाल, सूरज सिंह ,सशिकान्त जायसवाल,बबलू जायसवाल, सौरभ जायसवाल व भारी संख्या में नगर के व्यापारी मौजूद रहे।

Comment List