चोरो ने पशु सेड को किया सुना, पशुपलको में दहसत

चोरो ने पशु सेड को किया सुना, पशुपलको में दहसत

निचलौल ठंड और कोहरा में चोरो की वाहवाही ,ग्रामीण क्षेत्र मे चोरी की वारदातें भी बढ़ गई है। पिछले 2 -3 हप्तों में ठूठीबारी क्षेत्र के कई गांव में चोरी की वारदात हो गई है लेकिन अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। आपको बतादे की बीती रात मंगलवार को ग्राम पिपरिया में सत्यनारायण पटेल

निचलौल

ठंड और कोहरा में चोरो की वाहवाही ,ग्रामीण क्षेत्र मे चोरी की वारदातें भी बढ़ गई है। पिछले 2 -3 हप्तों में ठूठीबारी क्षेत्र के कई गांव में चोरी की वारदात हो गई है लेकिन अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है।

आपको बतादे की बीती रात मंगलवार को ग्राम पिपरिया में सत्यनारायण पटेल के पशु शेड से तीन भैंस को चुरा ले गए चोर, किया पशु सेड को सुना । जिससे गांव के पशुपालकों में दहशत का माहौल है ।

बुधवार की सुबह करीब 4 :30 बजे वह पशुओं को चारा डालने के लिए घारी में गए तो अंदर बंधे पशु गायब थे। सत्यनरायन पटेल के अनुसार चोर उसकी 2 भैंस 1 बछिया को चोर चुरा ले गए ।

माघ मेल सुरक्षा तैयारियों की  पुलिस उपायुक्त नगर ने किया  व्यापक निरीक्षण। Read More माघ मेल सुरक्षा तैयारियों की पुलिस उपायुक्त नगर ने किया व्यापक निरीक्षण।

जिसकी सूचना ठूठीबारी थाना में दी गई है लेकिन वही खबर लिखे जाने तक कोई शासन प्रशासन जांच पड़ताल में नहीं पहुंचा था जिससे ग्रामीणों में प्रशासन के खिलाफ रोष है।

मनुष्य शरीर में सात ऊर्जा  चक्रों (सहस्रार चक्र, संधान चेतना का विकास करता है  मोक्ष की प्राप्ति में कारक हैं। Read More मनुष्य शरीर में सात ऊर्जा  चक्रों (सहस्रार चक्र, संधान चेतना का विकास करता है  मोक्ष की प्राप्ति में कारक हैं।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel