किसान मेला गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का हुआ  आयोजन  ।

किसान मेला गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का हुआ  आयोजन  ।

किसान मेला गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का हुआ आयोजन । मुकेश कुमार (रिपोर्टर ) सुरियावां भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे सुरियावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेवाश्रम इंटर कॉलेज के प्रांगण में बुधवार को किसान मेला गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के कृषि संबंधित स्टाल लगाए गए थे। कार्यक्रम

किसान मेला गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का हुआ  आयोजन  ।

मुकेश कुमार (रिपोर्टर )

सुरियावां भदोही । 

उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे सुरियावां  थाना क्षेत्र के अंतर्गत  सेवाश्रम इंटर कॉलेज के प्रांगण में बुधवार को किसान मेला गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के कृषि संबंधित स्टाल लगाए गए थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मेले का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने क्षेत्र से आए हुए किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि समय-समय पर किसान खाद एवं बीज तथा पानी का प्रयोग करेंगे तो अच्छी उपज का लाभ मिलेगा।

उन्होंने केंद्र एवं प्रदेश सरकार की सराहना करते हुए कहा कि हमारी सरकार किसानों के हित में बहुत कल्याणकारी कदम उठाई है, जो अभी तक किसी के शासन में नहीं हुआ है। किसानों को प्रति वर्ष ₹6000 पेंशन, खाद बीज समय पर उपलब्ध करा रही है। पहले लोगों को खाद लेने के लिए सहकारी समितियों  पर इंतजार करना पड़ता था  ।लेकिन  अब ऐसा नहीं है। विधायक ने मेले में लगे विभिन्न प्रकार के स्टालों का निरीक्षण किया।

पडरौना में धूमधाम से मनाया गया एतिहासिक विजय दिवस Read More पडरौना में धूमधाम से मनाया गया एतिहासिक विजय दिवस

मेले में कृषि संयंत्र, किसान कल्याण मिशन कार्यक्रम वन प्रभाग, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मत्स्य पालक विकास अभिकरण, महिला शक्ति केंद्र, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, राजकीय कृषि रक्षा इकाई, ऑटो, राष्ट्रव्यापी कृत्रिम पशुपालन विभाग, राजकीय कृषि रक्षा इकाई आदि किसानों से संबंधित स्टाल लगाए गए थे। मेले में जादूगर राजेश श्रीवास्तव ने विभिन्न प्रकार के सो दिखाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

महिलाओं-बच्चों के पोषण सुधार को प्रोजेक्ट संवर्धन का शुभारंभ 17 दिसंबर से Read More महिलाओं-बच्चों के पोषण सुधार को प्रोजेक्ट संवर्धन का शुभारंभ 17 दिसंबर से

इस मौके पर जिला कृषि अधिकारी अशोक प्रजापति, अपर जिला कृषि अधिकारी जय शंकर पांडे, प्रभारी खंड विकास अधिकारी सतंजय सिंह, कृषि वैज्ञानिक डॉ सुशील कुमार द्विवेदी, उद्यान विभाग के डॉक्टर अजीत कुमार चतुर्वेदी, विषय वस्तु विशेषज्ञ रामेश्वर सिंह, यूनियन बैंक के प्रबंधक प्रशांत सिंह, पशु चिकित्सा अधिकारी सुशील कुमार सिंह, अभय राज सिंह, बृजेश सिंह, सिंह सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

लावारिस खराब ट्रांसफार्मर लगभग दो वर्षों से विद्यालय प्रांगण पड़ा है Read More लावारिस खराब ट्रांसफार्मर लगभग दो वर्षों से विद्यालय प्रांगण पड़ा है

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel