एक समुदाय नें गिराया दलित महिला का घर,प्रार्थमिकी दर्ज ।

एक समुदाय नें गिराया दलित महिला का घर,प्रार्थमिकी दर्ज ।

एक समुदाय नें गिराया दलित महिला का घर,प्रार्थमिकी दर्ज । ए •के• फारूखी (रिपोर्टर) ज्ञानपुर, भदोही । कोतवाली क्षेत्र गोपीगंज नगर के पश्चिम मोहाल मे विवादित भूमि पर बनाया गया टीन शेड देर रात गिरा दिया गया l दलित महिला आशा देवी पत्नी अशोक कुमार मिट्टी के दिवार पर टीन शेड लगाकर परिवार के साथ

एक समुदाय नें गिराया दलित महिला का घर,प्रार्थमिकी दर्ज ।

ए •के• फारूखी  (रिपोर्टर)

ज्ञानपुर, भदोही ।

कोतवाली क्षेत्र गोपीगंज नगर के पश्चिम मोहाल मे विवादित भूमि पर बनाया गया टीन शेड देर रात गिरा दिया गया l दलित महिला आशा देवी पत्नी अशोक कुमार मिट्टी के दिवार पर टीन शेड लगाकर परिवार के साथ रहती थीl दर्जन भर से अधिक एक विशेष वर्ग के लोग पहुंचकर रात में ही गिरा दियाl घटना की जानकारी पर देर रात पुलिस पहुच गई थीl

महिला की तहरीर पर पांच नामजद और पचास अज्ञात के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया गया हैl
महिला ने बताया कि उसके घर मे लगा दरवाजा टूट गया था रात मे मिस्त्री बुलाकर दरवाजा लगवा रही थी  की इसी  दौरान एक  ही समुदाय के दर्जनों लोग  तोड़फोड़ करते हुए टीन शेड गिरा दिये  ।

मनरेगा साइड पर अपलोड फर्जी फोटो ने ग्राम पंचायत महेवा कुंवर के भ्रष्टाचार की खोली पोल Read More मनरेगा साइड पर अपलोड फर्जी फोटो ने ग्राम पंचायत महेवा कुंवर के भ्रष्टाचार की खोली पोल

आरोप लगाया कि बक्से मे रखा 10 हजार नकद  समेत कुछ गहने  भी गायब हो गया है।बताया कि रात मे लगभग 10 बजे के करीब कुछ लोग चौकी के दो पुलिस को साथ मे ले कर आये और काम कर रहे मजदूरों को चौकी लेकर चले गएl

 ऑनलाइन हाजिरी के खिलाफ ग्राम सचिवों का खुला मोर्चा, डोंगल जमा कर सौंपा ज्ञापन, कार्य बहिष्कार का ऐलान Read More  ऑनलाइन हाजिरी के खिलाफ ग्राम सचिवों का खुला मोर्चा, डोंगल जमा कर सौंपा ज्ञापन, कार्य बहिष्कार का ऐलान

उनके जाते ही लगभग पचास की संख्या में एक साथ एक ही समुदाय के लोग हम लोगो पर धावा बोल दियाl किसी तरह अपना व अपने तीन पुत्रियो  के साथ जान बचाकर पीआरबी को सूचना भी दी।

युवक की पिटाई के वायरल वीडियो  में 6 के विरुद्ध मुकदमा  Read More युवक की पिटाई के वायरल वीडियो  में 6 के विरुद्ध मुकदमा 

तब तक उन लोगो ने  घर मे तोड़फोड़ कर गिरा दियाl सुबह जब घर के सामान को समेट रही थी तो देखा बेटियों की पढ़ाई के लिए रखे 10 हजार नकद और कुछ गहने जो बॉक्स में रखे थे वो भी गायब थे। महिला की तहरीर पर पुलिस पांच नामजद और पचास  अज्ञात के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया हैl

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel