‌बैंक में लूट की नीयत से आए दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

‌बैंक में लूट की नीयत से आए दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

स्वतंत्र प्रभात। प्रयागराज। डीएस त्रिपाठी की रिपोर्ट थाना करछना पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा बैंक आफ बड़ौदा करछना में डकैती डालने आये 04 अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार कर 03 तमंचा, 06 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस, 08 देशी बम, गैस सिलेण्डर, आक्सीजन सिलेण्डर, 02 मोबाइल व 1150/- रू0 नगद

‌स्वतंत्र प्रभात।
‌ प्रयागराज। डीएस त्रिपाठी की रिपोर्ट
थाना करछना पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा बैंक आफ बड़ौदा करछना में डकैती डालने आये 04 अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार कर 03 तमंचा, 06 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस, 08 देशी बम, गैस सिलेण्डर, आक्सीजन सिलेण्डर, 02 मोबाइल व 1150/- रू0 नगद बरामद किया गया।।
‌बताया जाता है कि रात में एसओजी टीम और पुलिस वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देने के लिए निकले थे कि करछना के पास बैंक ऑफ बड़ौदा में लूट की  नियत से एक टीले के पास सुग बुगहट की आवाज आई पुलिस पार्टी ने आवाज दी तो बदमाशों ने उनके ऊपरफायर  कर दिया जवाब में पुलिस पार्टी ने भी फायर किया जिसमें दो बदमाश घायल हो गए एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया भाग।
‌दोनों घायल बदमाश गिरफ्तार कर लिए गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया दोनों बदमाश झारखंड प्रांत के रहने वाले थे।
Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel