रामपुर गंगा घाट पर पक्का पुल निर्माण की मांग को लेकर सर्व समाज जनहित पार्टी का सात दिवसीय क्रमिक अनशन शुरु ।

रामपुर गंगा घाट पर पक्का पुल निर्माण की मांग को लेकर सर्व समाज जनहित पार्टी का सात दिवसीय क्रमिक अनशन शुरु ।

रामपुर गंगा घाट पर पक्का पुल निर्माण की मांग को लेकर सर्व समाज जनहित पार्टी का सात दिवसीय क्रमिक अनशन शुरु । ए •के • फारूखी (रिपोर्टर) ज्ञानपुर,भदोही । जिले के सर्व समाज जनहित पार्टी के नेतृत्व में कोतवाली क्षेत्र गोपीगंज के रामपुर गंगा घाट पर पक्के पुल के निर्माण को सात दिवसीय अनशन शुरु

रामपुर गंगा घाट पर पक्का पुल निर्माण की मांग को लेकर सर्व समाज जनहित पार्टी का सात दिवसीय क्रमिक अनशन शुरु ।

ए •के • फारूखी  (रिपोर्टर)

ज्ञानपुर,भदोही ।

जिले के सर्व समाज जनहित पार्टी के नेतृत्व में कोतवाली क्षेत्र गोपीगंज के रामपुर गंगा घाट पर पक्के पुल के निर्माण को सात दिवसीय अनशन  शुरु हो गया हैl भदोही जिला इकाई द्वारा पुल निर्माण की मांग को लेकर शुरु हुए अनशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष विभूति नारायण सिंह भी शामिल हैl

केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार को चुनाव के दौरान किए गए वादे व जर्जर हो चुके मिर्जापुर की याद दिलाने व जनपद के आला अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए पार्टी द्वारा अनशन प्रदर्शन का कार्यक्रम बनाया गयाlरविवार को पार्टी पदाधिकारी और  कार्यकर्ताओं के साथ पहुचे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गंगा पूजन कर क्रमिक अनशन पर बैठ गएl

कहा कि वाराणसी प्रयागराज के मध्य स्थित प्रमुख व्यवसायिक नगर गोपीगंज के रामपुर घाट पर पक्का पुल निर्माण की मांग लम्बे समय से की जा रही हैlसपा शासन काल मे सर्वे के साथ जांच भी कराया गया लेकिन सरकार जाते ही मामला ठंडे बस्ते मे चला गयाl

चुनाव के समय भारतीय जनता पार्टी द्वारा घोषणा पत्र में पुलिस निर्माण का वादा किया गया था जो आज तक सिर्फ वादा ही रह गया है उस पर कुछ अमल नही किया गयाlमिर्जापुर शास्त्री पुल जर्जर हो जाने से बड़े वाहनों का आवागमन बंद होने से जनपद भदोही के साथ अन्य जिले के लोगों की समस्या विकट हो गई हैl

कहा कि गहरी नींद ले रही सरकार के साथ जन प्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए लोकतांत्रिक ढंग से पुल निर्माण की मांग की जा रही हैl इस मौके पर धनेश पंडा, सिंटू शुक्ला, प्रदोष कुमार पंडा, दूधनाथ विश्वकर्मा, सालिक राम दुबे, मुस्ताक अंसारी,डीपी सिंह, राना सिंह आदि शामिल हैl

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel