संकुल शिक्षकों  के साथ  बेसिक शिक्षा अधिकारी ने किया मंथन ।

संकुल शिक्षकों के साथ बेसिक शिक्षा अधिकारी ने किया मंथन । ए •के •फारूखी (रिपोर्टर) गोपीगंज,भदोही । विकास खंड ज्ञानपुर के गोपीगंज नगर स्थित सभागार में डीघ, ज्ञानपुर और औराई के शिक्षक संकुलों की एक बैठक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता में की गई। स्वागत संबोधन करते हुए मिशन प्रेरणा के उद्देश्यों

संकुल शिक्षकों  के साथ  बेसिक शिक्षा अधिकारी ने किया मंथन ।

ए •के •फारूखी  (रिपोर्टर)

गोपीगंज,भदोही ।

विकास खंड ज्ञानपुर के गोपीगंज नगर स्थित सभागार में डीघ, ज्ञानपुर और औराई के शिक्षक संकुलों की एक  बैठक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता में की गई। स्वागत संबोधन करते हुए मिशन प्रेरणा के उद्देश्यों  एवं लक्ष्यों से अवगत कराया गया।

उसके पश्चात संदीप दुबे एआरपी ने आधारशिला मॉड्यूल के बारे में सभी को अवगत कराया। रविन्द्र शुक्ला खण्ड शिक्षा अधिकारी डीघ ने  लोगों को  प्रेरित करते हुए शिक्षक संकुलों को उनके द्वारा दिये जाने वाले नेतृत्व को बेहतर करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

इसके पश्चात एआरपी पीसी तिवारी ने ध्यानाकर्षण तथा अशोक सिंह एआरपी ने शिक्षण संग्रह की जानकारी सभी को दी। इसके पश्चात संचालक व एसआरजी  धीरज सिंह ने बेहतर कार्य करने वाले अध्यापकों की प्रशंसा की कहा कि  अन्य लोगों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए ।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार ने मिशन प्रेरणा के अंतर्गत अकादमिक तथा कायाकल्प के अंतर्गत बेहतर कार्य करने  तथा शिक्षण जैसे पुनीत कार्य को मन से करने की आह्वान किया ।

एसआरजी द्वय रत्नेश कुमार पांडेय व विनय शंकर पांडेय  द्वारा मासिक केपीआई तथा दीक्षा ऐप स्टॉल करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए ई पाठशाला फेज दो के क्रियान्वयन पर जोर दिया।

बैठक में नीरज श्रीवास्तव खण्ड शिक्षा अधिकारी औराई, ए आ पी डॉ पूजा मिश्रा योगेश मौर्य रामेश्वर नाथ तिवारी संदीप पांडेय,  गजेंद्र  एवं तीन ब्लॉक ज्ञानपुर और डीघ  के संकुल शिक्षक  नरेंद्र उपाध्याय  जयप्रकाश सिंह अरुण दुबे  मिथिलेश त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat