सेमराध में छात्र-छात्राओं ने की गंगा घाट की सफाई।

सेमराध में छात्र-छात्राओं ने की गंगा घाट की सफाई।

सेमराध में छात्र-छात्राओं ने की गंगा घाट की सफाई। संतोष तिवारी (रिपोर्टर ) भदोही। साल के अन्तिम दिन वृहस्पतिवार को सेमराध गंगा घाट पर महमदपुर में स्थित एक कालेज के छात्र- छात्रों ने साफ सफाई की।मालूम हो कि हर वर्ष कालेज के छात्र-छात्राओं द्वारा गंगा घाट की सफाई की जाती है जहां पर घाट पर

सेमराध में छात्र-छात्राओं ने की गंगा घाट की सफाई।

संतोष तिवारी (रिपोर्टर )

भदोही।

साल के अन्तिम दिन वृहस्पतिवार को सेमराध गंगा घाट पर महमदपुर में स्थित एक कालेज के छात्र- छात्रों ने साफ सफाई की।मालूम हो कि हर वर्ष कालेज के छात्र-छात्राओं द्वारा गंगा घाट की सफाई की जाती है

जहां पर घाट पर पडे लकडी, कपडे, प्लास्टिक व कचरे को इकट्ठा करके जला दिया गया। इस मौके पर कालेज के कई कक्षाओं के छात्र छात्राओं ने सफाई में सम्मिलित हुए। इस मौके पर कालेज के अध्यापक भी मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel