जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई जल जीवन मिशन की बैठक

अमेठी। जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार देर शाम कलेक्ट्रेट कार्यालय में जल जीवन मिशन की बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान अधिशासी अभियंता जल निगम ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण पाइप्ड पेयजल योजना अंतर्गत जनपद में 5 योजनाएं निर्माणाधीन है, जिसमें से 4 परियोजनाएं धनापुर ग्रामीण पाइप्ड पेयजल योजना, सराय हृदयशाह पाइप पेयजल

अमेठी। जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार देर शाम कलेक्ट्रेट कार्यालय में जल जीवन मिशन की बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान अधिशासी अभियंता जल निगम ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण पाइप्ड पेयजल योजना अंतर्गत जनपद में 5 योजनाएं निर्माणाधीन है, जिसमें से 4 परियोजनाएं धनापुर ग्रामीण पाइप्ड पेयजल योजना, सराय हृदयशाह पाइप पेयजल योजना, ब्राह्मणी पाइप पेयजल योजना, बरौलिया पाइप पेयजल योजना पूर्ण एवं संचालित हैं तथा करनाईपुर पाइप्ड पेयजल योजना का लगभग 98% कार्य पूर्ण हो गया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जनपद में जल जीवन मिशन के अंतर्गत 6 नग ग्रामीण पेयजल योजनाएं स्वीकृत हैं जिसमें सिजनी पेयजल योजना, निगोहा पेयजल योजना, धारूपुर पेयजल योजना, खैरहना पेयजल योजना, कचनावं  पेयजल योजना तथा तेंदुआ पेयजल योजना शामिल हैं उन्होंने बताया कि उक्त सभी परियोजनाओं का निर्माण कार्य प्रगति पर है इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जनपद अमेठी के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम वासियों को पाइप पेयजल से लाभान्वित करने हेतु जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत हर घर को नल से जल देने के उद्देश्य से 4 योजनाओं हेतु कुल अनुमानित लागत 1788.09 लाख का आगड़न तैयार कर धन आवंटन हेतु शासन को प्रेषित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि जनपद में पूर्व में स्थापित इंडिया मार्का-2 हैंडपंपों के जल स्रोतों में से 1402 जल नमूनों की जांच जनपद स्तरीय प्रयोगशाला में वर्ष 2019-20 में कराई गई थी तथा वित्तीय वर्ष 2020-21 में 2516 नमूनों की जांच कराई गई है, जनपद में कुल 132 बस्तियां गुणता प्रभावित चिन्हित की गई हैं जिनमें से 95 बस्तियां पूर्व में निर्मित पेयजल योजनाओं से आंशिक रूप से आच्छादित हैं और शेष 40 बस्तियां अच्छादन हेतु शेष हैं। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्माणाधीन योजनाओं का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर, अधिशासी अभियंता जल निगम सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel