
आबकारी टीम ने किया छापेमारी की कार्यवाही
अमेठी। जिलाधिकारी के निर्देश पर चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आबकारी टीम जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में ग्राम शंकरगंज,थानपुर चपरा व कोची अंतर्गत थाना मोहनगंज, जनपद अमेठी में दबिश/चेकिंग की कार्यवाही की गई।इस कार्यवाही में कुल 3 अभियोग पंजीकृत करते हुए 12 लीटर अवैध शराब बरामद की गई व 800 किलो
अमेठी। जिलाधिकारी के निर्देश पर चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आबकारी टीम जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में ग्राम शंकरगंज,थानपुर चपरा व कोची अंतर्गत थाना मोहनगंज, जनपद अमेठी में दबिश/चेकिंग की कार्यवाही की गई।इस कार्यवाही में कुल 3 अभियोग पंजीकृत करते हुए 12 लीटर अवैध शराब बरामद की गई व 800 किलो लहन मौके पर टीम द्वारा नष्ट किया गया। दबिश टीम में वंदना केशरवानी, आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-4,श्री शशिकांत,प्रधान आबकारी सिपाही सुरेंद्र जायसवाल, सुधीर पाठक, अनुराग वर्मा, प्रेम शंकर,सुधीर पाठक,योगेश कुमार व मौ. हमजा खान सभी आबकारी सिपाही व संविदा वाहन चालक हमराह के रूप में साथ रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List