इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी जरूरतमंद गरीब लोगों को वितरित करेगी कम्बल,हुई चर्चा ।

इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी जरूरतमंद गरीब लोगों को वितरित करेगी कम्बल,हुई चर्चा । ए •के • फारूखी (रिपोर्टर) ज्ञानपुर,भदोही । जनपद सहित ग्रामीणांचलों में इन दिनों जब सर्दी शनै:शनै रफ्तार पर है, और इस दौरान सबसे ज्यादा परेशान सडक़ पर रैन बसेरा करने वाले गरीब हो रहे हैं, जिनके पास न कम्बल और न अलाव की

इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी जरूरतमंद गरीब लोगों को वितरित करेगी कम्बल,हुई चर्चा ।

ए •के • फारूखी  (रिपोर्टर)

ज्ञानपुर,भदोही । 

जनपद सहित ग्रामीणांचलों में इन दिनों जब सर्दी शनै:शनै रफ्तार पर है, और इस दौरान सबसे ज्यादा परेशान सडक़ पर रैन बसेरा करने वाले गरीब हो रहे हैं, जिनके पास न कम्बल और न अलाव की सुविधा है। इस बात का संज्ञान लेते हुए इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी की एक बैठक रविवार को जिलासचिव राजेन्द्र जायसवाल की अध्यक्षता में कार्यालय परिसर में सम्पन्न हुई।

बैठक में सोसायटी अध्यक्ष व जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद द्वारा जहां कार्यालय उद्घाटन पर निर्णय लिया गया, वहीं सर्वसम्मति से जरूरतमंद गरीब लोगों को कम्बल वितरित किये जाने को लेकर भी चर्चा की गई।

कहा गया कि सर्दी से बेहाल जरूरतमंद गरीब लोगों को कम्बल वितरित किया जायेगा।संस्था के टीम क लोगों ने संयुक्त रूप से कहा कि जरूरतमंदों की सेवा नारायण सेवा के सामान है। वर्तमान में बदल रहे मौसम में कम्बल जरूरी हो जाते हैं ताकि ठिठुरती ठंड से उसका बचाव हो पाए।

उन्होंने कहा कि उनकी संस्था शीघ्र ही जरूरतमंदों को सर्दी से बचाव हेतु कम्बल वितरण करेंगी। इस अवसर पर हरेंद्र सिंह, सुनील शर्मा, पीसी उपाध्याय, वाहिद अली अंसारी, इरशाद खान, पूर्व चेयरमैन घनश्याम दास गुप्ता, भारतेन्दु द्विवेदी, कमल गुप्ता, विनोद गुप्ता, अभय, रंजीत कुमार गुप्ता व अन्य कई सोसाइटी सदस्य मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat