जिला पंचायत की सामान्य बैठक 02 जनवरी को

गोण्डा – अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत गोण्डा ने बताया है कि जिला पंचायत गोण्डा की सामान्य बैठक आगामी 02 जनवरी को जिला पंचायत सभागार में अपरान्ह 12.30 बजे से अध्यक्ष, जिला पंचायत की अध्यक्षता में सम्पन्न होगी। उन्होंने बताया कि बैठक में बैठक के एजेण्डे, गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि पर विचार, विभिन्न

गोण्डा –
अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत गोण्डा ने बताया है कि जिला पंचायत गोण्डा की सामान्य बैठक आगामी  02 जनवरी को जिला पंचायत सभागार में अपरान्ह 12.30 बजे से अध्यक्ष, जिला पंचायत की अध्यक्षता में सम्पन्न होगी।
उन्होंने बताया कि बैठक में बैठक के एजेण्डे, गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि पर विचार, विभिन्न विभागों के कार्यों की प्रगति पर चर्चा, विचार विमर्श, जिला पंचायत की पुनरीक्षित आय- ययक वित्तीय वर्ष 2020-2021 की स्वीकृति पर विचार, जिला पंचायत गोण्डा के मूल आय-व्ययक वित्तीय वर्ष 2021-2022 की स्वीकृति पर विचार, वित्तीय वर्ष 2020-2021 में 5वॉ राज्यवित्त आयोग एवं 15 वां वित्त आयोग की आवंटित धनराशि की परियोजना, कार्ययोजना की समीक्षा,  शासन, याचिका समिति, विधानसभा/विधान परिषद प्रश्न व आईजीआरएस द्वारा प्राप्त परियोजनाओं (प्रस्ताव) को कार्ययोजना में सम्मिलित करने पर विचार एवं अन्य विषयों पर  चर्चा की जाएगी। सभी सम्बन्धित अधिकारि
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

अपने महाफर्जीवाड़े से उत्तर प्रदेश की मासूम जनता की जान दांव पर लगाती संगीता कुरियाल मालकिन AROMA HEALTHCARE, LUCKNOW की कलंक कथा अपने महाफर्जीवाड़े से उत्तर प्रदेश की मासूम जनता की जान दांव पर लगाती संगीता कुरियाल मालकिन AROMA HEALTHCARE, LUCKNOW की कलंक कथा
LUCKNOW जो संगीता कुरियाल (पत्नी मनोज कुरियाल, कर्मचारी POCT SERVICES) के  नाम पर रजिस्टर्ड है पर उसका सञ्चालन कुख्यात शातिर...

Online Channel