भदोही:औराई के कैयरमऊ में आयोजित किसान सम्मेलन सम्पन्न ।

भदोही:औराई के कैयरमऊ में आयोजित किसान सम्मेलन सम्पन्न । प्रदीप दुबे (रिपोर्टर ) औराई,भदोही । जनपद भदोही के क्षेत्र पंचायत औराई के साधन सहकारी समिति कैयरमऊ पर पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेई के जयंती सुशासन दिवस पर किसान सम्मेलन का आयोजन सहकारी समिति अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य

भदोही:औराई के कैयरमऊ में आयोजित किसान सम्मेलन सम्पन्न ।

प्रदीप दुबे (रिपोर्टर )

औराई,भदोही ।

जनपद भदोही के क्षेत्र पंचायत औराई के साधन सहकारी समिति कैयरमऊ पर पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेई के जयंती  सुशासन दिवस पर किसान सम्मेलन का आयोजन सहकारी समिति अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मंत्री के संकल्पानुसार किसानों की आय दोगुनी करने हेतु कृषि उत्पादन प्रक्रिया में वैज्ञानिक तकनीकी का उपयोग की जानकारी देना एवं कृषि उत्पादन में वृद्धि करना था।

एसआईआर फ़ार्म भरने के लिए 980 किमी का सफर किया, Read More एसआईआर फ़ार्म भरने के लिए 980 किमी का सफर किया,

इस मौके पर ग्राम सभा गंभीर सिंहपुर, कोठरा, बारीगांव, पुरुषोत्तमपुर, हथिया डिह, बासुदेवपुर, आदि कई गांव से सैकड़ों किसान उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों ने माननीय प्रधानमंत्री महोदय के संबोधन को ध्यान पूर्वक सुना।

बस्ती के अस्पताल में जन्मा दुर्लभ बीमारी से ग्रसित नवजात, डॉक्टरों ने शुरू की गहन जांच Read More बस्ती के अस्पताल में जन्मा दुर्लभ बीमारी से ग्रसित नवजात, डॉक्टरों ने शुरू की गहन जांच

भदोही:औराई के कैयरमऊ में आयोजित किसान सम्मेलन सम्पन्न ।

नहीं रुक रहा है ओवरलोड ओवर हाइट गन्ना ट्रकों का संचालन कभी घट सकती है बड़ी दुर्घटना प्रशासन मौन Read More नहीं रुक रहा है ओवरलोड ओवर हाइट गन्ना ट्रकों का संचालन कभी घट सकती है बड़ी दुर्घटना प्रशासन मौन

साधन सहकारी समिति कैयरमऊ के अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा ने किसानों को संबोधित किया। अपने संबोधन में  मिश्र ने कहा कि समिति क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को लेकर हमेशा संघर्षरत रहे हैं। और आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने कहा की देश को आगे ले जाने में किसानों का सबसे बड़ा सहयोग और योगदान रहा है।

साधन सहकारी समिति के सचिव  कमलेश सिंह, सहकारिता विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे जिसमें विजय कुमार शुक्ला अपर सहायक सहकारिता अधिकारी, औराई एडीओ कोआपरेटिव प्रकाश सिंह, सचिव ललित मोहन उपाध्याय सहकारी समिति उदय करनपुर, सुरेश सिंह जी सचिव सहकारी समिति पिलखनी आदि लोग उपस्थित रहे।

तथा मौके पर पूर्व प्रधान.कमला शंकर मिश्रा, श्याम सुन्दर कन्नौजिया प्रधान, विशिष्ट किसान राजु पांडे, गोपी पांडे, आदित्य नारायण ओझा, निरज मिश्रा, पप्पु मिश्रा, रामकुमार मिश्रा, रत्नेश राजकुमार मिश्रा, जितेन्द्र कुमार मिश्रा मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel