सपा के जिलासचिव व पूर्व सभासद ने की अलाव जलाने व कम्बल वितरण की मांग ।

सपा के जिलासचिव व पूर्व सभासद ने की अलाव जलाने व कम्बल वितरण की मांग । ए •के • फारूखी ( रिपोर्टर) ज्ञानपुर,भदोही । भदोही जनपद सहित समस्त ग्रामीण इलाकों में लगातार कड़ाके की ठंड बढ़ती जा रही है। भीषण ठंड में अलाव जलाने व कंबल वितरण न किए जाने को लेकर समाजवादी पार्टी के

सपा के जिलासचिव व पूर्व सभासद ने की अलाव जलाने व कम्बल वितरण की मांग ।

ए •के • फारूखी ( रिपोर्टर)

ज्ञानपुर,भदोही ।

भदोही जनपद सहित समस्त ग्रामीण इलाकों में लगातार कड़ाके की ठंड बढ़ती जा रही है। भीषण ठंड में अलाव जलाने व कंबल वितरण न किए जाने को लेकर समाजवादी पार्टी के जिला सचिव व पूर्व सभासद राजकुमार ने आज शनिवार को एसडीएम भदोही की अनुपस्थिति में उनके स्टेनों बलवंत सिंह के माध्यम से उप जिलाधिकारी भदोही को ज्ञापन सौंपा।

जिसमें समस्त सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने व गरीबों की बस्तियों के झोपड़ियों में कंबल वितरण किए जाने की मांग की। उन्होंने प्रशासन पर ठंड से गरीबों को राहत पहुंचाने में नाकाम बताया। ठंड से ठिठुरते मुसहर व दलित समुदाय के निराश्रितों व असहायों की मददके नाम पर कम्बल वितरण करने की मांग की। साथ ही कहा कि अगर जल्द कम्बल वितरण और सार्वजनिक स्थानों पर अलाव नहीं जलवाया गया तो सपा के लोग प्रशासन को घेरेंगें।

मनरेगा साइड पर अपलोड फर्जी फोटो ने ग्राम पंचायत महेवा कुंवर के भ्रष्टाचार की खोली पोल Read More मनरेगा साइड पर अपलोड फर्जी फोटो ने ग्राम पंचायत महेवा कुंवर के भ्रष्टाचार की खोली पोल

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel