गोपीगंज में पचास हजार नकद चोरी करते समय पकड़ी गई युवती।

गोपीगंज में पचास हजार नकद चोरी करते समय पकड़ी गई युवती। संतोष तिवारी (रिपोर्टर ) भदोही। भले ही पुलिस प्रशासन सख्ती की बात करती है लेकिन इसके बावजूद भी चोर उचक्कों के कारनामे अक्सर देखने को मिल ही जाते है। एक ऐसा मामला गोपीगंज के स्टेट बैंक में दिखा जहां पर पैसा निकालने आये वृद्ध

गोपीगंज में पचास हजार नकद चोरी करते समय पकड़ी गई युवती।

संतोष तिवारी (रिपोर्टर )

भदोही।

भले ही पुलिस प्रशासन सख्ती की बात करती है लेकिन इसके बावजूद भी चोर उचक्कों के कारनामे अक्सर देखने को मिल ही जाते है। एक ऐसा मामला गोपीगंज के स्टेट बैंक में दिखा जहां पर पैसा निकालने आये वृद्ध के जेब से एक युवती ने पचास हजार निकाल लिया लेकिन वृद्ध द्वारा जानकारी होने पर युवती पकड ली गई और पुलिस के हवाले कर दी गई।

जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के लालीपुर जखांव निवासी कैलाशनाथ मिश्र गोपीगंज में स्थित एक बैंक से अपने किसी कार्य के लिए पचास हजार रूपये निकाला और खाते का शेष धनराशि जानने के लिए बैंककर्मी से बात कर रहे थे कि इसी बीच एक युवती जो कैलाशनाथ के पीछे ही खडी थी उसने उनके जेब में हाथ डालकर पचास हजार निकाल लिया।

एम.एम. एजुकेशनल कॉलेज में गुरु घासीदास जयंती पर भव्य आयोजन Read More एम.एम. एजुकेशनल कॉलेज में गुरु घासीदास जयंती पर भव्य आयोजन

और वृद्ध को इसकी तुरंत भनक लग गई। और युवती को पकड़ने के लिए शोर मचाया। युवती पकडे जाने पर पैसा नीचे फेक दिया लेकिन लोगो ने युवती को जाने नही दिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस युवती को थाने ले गई और पूछताछ की। तथा कैलाशनाथ मिश्र ने थाने में इस मामले को लेकर तहरीर भी दी। पुलिस ने शिकायत के बाद आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

 ऑनलाइन हाजिरी के खिलाफ ग्राम सचिवों का खुला मोर्चा, डोंगल जमा कर सौंपा ज्ञापन, कार्य बहिष्कार का ऐलान Read More  ऑनलाइन हाजिरी के खिलाफ ग्राम सचिवों का खुला मोर्चा, डोंगल जमा कर सौंपा ज्ञापन, कार्य बहिष्कार का ऐलान

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel