‌ पिछले वर्ष की तुलना मेंमाल लदा न में 40% से अधिक का सुधार

स्वतंत्र प्रभातप्रयागराज ब्यूरो। दया शंकर त्रिपाठी की रिपोर्ट। उत्तर मध्य रेलवे ने दिसंबर 2020 में लोडिंग में अब तक की सर्वाधिक वृद्धि प्राप्त करते हुए दिसम्बर-2019 के मुकाबले दिसम्बर-2020 में लोडिंग में 44.68% सुधार दर्ज किया है। दिनांक 14.12.2020 तक, चालू वित्त वर्ष में उत्तर मध्य रेलवे ने 10.84 मिलियन टन माल लदान किया है , जो


‌स्वतंत्र प्रभात
‌प्रयागराज ब्यूरो।


‌दया शंकर त्रिपाठी की रिपोर्ट।

‌उत्तर मध्य रेलवे ने दिसंबर 2020 में लोडिंग में अब तक की सर्वाधिक वृद्धि प्राप्त करते हुए दिसम्बर-2019 के मुकाबले दिसम्बर-2020 में लोडिंग में 44.68% सुधार दर्ज किया है। दिनांक 14.12.2020 तक, चालू वित्त वर्ष में उत्तर मध्य रेलवे ने 10.84 मिलियन टन माल लदान किया है , जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में लोड किए गए फ्रेट की तुलना में 3.1 लाख टन अधिक है।

‌वर्तमान में उत्तर मध्य रेलवे प्रतिदिन लगभग 450 मालगाड़ियों के इन्टरचेंज के साथ साथ तकरीबन 230 यात्री विशेष गाड़ियों का भी संचालन कर रहा है, इसके बावजूद उत्तर मध्य रेलवे अपने नेटवर्क पर ट्रेनों की उत्कृष्ट गतिशीलता बनाए हुए है। अब तक, चालू वित्त वर्ष में मालगाड़ियों  की औसत गति 44.76 किलोमीटर / घंटा रही है, जो वित्त वर्ष 2019-20 की समान अवधि की औसत गति की तुलना में 83.5% अधिक है। इसी प्रकार उत्तर मध्य रेलवे ने यात्री ट्रेनों के मोर्चे पर, चालू वित्त वर्ष में मेल / एक्सप्रेस ट्रेनों में 92.35% की समयपालनता प्राप्त की है , जो पिछले वित्तीय वर्ष के प्रदर्शन के सापेक्ष में 58.6% अधिक है ।

‌प्रयागराज मण्डल में कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पेन्शन अदालत का आयोजन।

‌स्वतंत्र प्रभात ।

‌प्रयागराज ब्यूरो दया शंकर त्रिपाठी की रिपोर्ट।

‌मण्डल रेल प्रबंधक, प्रयागराज मोहित चन्द्रा के निर्देश एवं मार्गदर्शन में उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज मण्डल में कार्मिक विभाग द्वारा वीडियों कांफ्रेसेनिंग के माध्यम से आज दिनांक 15.12.2020 को पेन्शन अदालत का आयोजन किया गया । कोविड-19 की आपात स्थिति एवं सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों की स्वास्थ्य-सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए इस वर्ष  ऑनलाइन माध्यम से पेन्शन अदालतका आयोजन किया गया वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी राजेश कुमार शर्मा ने अध्यक्ष, आल इंडिया रिटायर्ड रेलवे मेन्स फेडरेशन, एन.सी.आर. प्रयागराज, सुशील कुमार श्रीवास्तव एवं सचिव रामबली शर्मा एवं उपस्थित सेवा निवृत्त रेल कर्मचारियों का स्वागत किया।
‌इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबंधक अनुराग अग्रवाल ने सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे ई-मेल व्हाट्सएप जैसी तकनिकी माध्यमों का प्रयोग करें, जिससे वे अपने परिवादो को सुगमता पूर्वक प्रशासन को प्रेषित कर सके तथा प्रशासन द्वारा भी त्वरित कार्यवाही करके कृत कार्यवाही से ऑनलाइन ही अवगत कराया  जा सके।
‌कार्मिक विभाग को सेवानिवृत्त कर्मचारियों द्वारा पेन्शन सम्बंधी 61 आवेदन प्राप्त हुए थे । कार्मिक विभाग एवं लेखा विभाग के संयुक्त प्रयास से सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों के सभी 61 मामलों का सकारात्मक निस्तारण किया गया । वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी के निर्देशन में मण्डल के कल्याण निरीक्षकों के द्वारा सभी 61 सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियो से टेलीफोन के माध्यम से सम्पर्क किया गया तथा उनके परिवादो के निस्तारण के सम्बंध में अवगत कराया गया, साथ ही तकनीक के माध्यम से उनके आवश्यक प्रपत्र भी प्रेषित किये गये । कार्मिक विभाग द्वारा सेवानिवृत्त कर्मियों को टेलीफोन करके न केवल उनके आवेदन पर कृत कार्यवाही की जानकारी दी गयी, पेन्शन अदालत के दौरान सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों ने कार्मिक विभाग के व्यक्तिगत सम्पर्क के इस नवीन प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा संतोष व्यक्त किया ।
‌अन्त में, इस कार्यक्रम में मण्डल वित्त प्रबंधक  नीरज कुमार सिंघल, मण्डल कार्मिक अधिकारी के.एल.जायसवाल एवं अन्य कमचारी व कल्याण निरीक्षक उपस्थित रहें । 

फोटो वीडियो कॉन्फ्रेंस से पेंशन अदालत का आयोजन।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel