नवागत मुख्य विकास अधिकारी ने सुरियावां ब्लाक का किया औचक निरीक्षण , अनुपस्थित मिले कर्मी ।

नवागत मुख्य विकास अधिकारी ने सुरियावां ब्लाक का किया औचक निरीक्षण , अनुपस्थित मिले कर्मी । मुकेश कुमार (रिपोर्टर ) सुरियावां भदोही । सुरियावां विकास खंड कार्यालय में शनिवार को नवागत मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह के आकस्मिक निरीक्षण में कई कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। और अन्य कर्मचारियों के द्वारा कार्य में शिथिलता पाए

नवागत मुख्य विकास अधिकारी ने सुरियावां ब्लाक का किया  औचक निरीक्षण , अनुपस्थित मिले कर्मी ।

मुकेश कुमार (रिपोर्टर )

सुरियावां  भदोही ।

सुरियावां विकास खंड कार्यालय में शनिवार को नवागत मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह के आकस्मिक निरीक्षण में कई कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। और अन्य कर्मचारियों  के द्वारा  कार्य में शिथिलता पाए जाने पर फटकार भी  लगाई । मुख्य विकास अधिकारी के आकस्मिक निरीक्षण मे कंप्यूटर ऑपरेटर जितेंद्र कुमार से सुरियावां ब्लॉक में कितने जॉब कार्ड बनाए गए हैं इसकी जानकारी नहीं दे पाए।

उपस्थिति रजिस्टर का निरीक्षण करने पर चार कर्मचारी  भी अनुपस्थित पाए गए । जिसमें ग्राम पंचायत अधिकारी ओमकार जी श्रेष्ठ, रेखा मौर्य, जे •ई •आर •एस•  अजय भारती,टीए धर्मेंद्र कुमार, सुभाष चंद्र अनुपस्थित पाए गए। स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया। सुरियावां ब्लॉक में कुल 67 गांव है जिसमें सामुदायिक शौचालय के 13 पूर्ण है।

तेरह प्लास्टर चल रहा है। 27 छत स्तर पर कार्य चल रहा है। जिसमें 2 गांव में विवादित चल रहा है    वहां पर शौचालय का निर्माण अधर में लटका पड़ा है। मुख्य विकास अधिकारी के निरीक्षण में कई विकास कार्य अधूरा मिलने पर कर्मचारियों को फटकार लगाई। मुख्य विकास अधिकारी ने ब्लॉक में बने महुआ पुर  ग्राम सभा के प्रधान अमित उपाध्याय द्वारा बनवाई गई सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया संतुष्ट हुए।

निरीक्षण में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, सामुदायिक शौचालय, एवं अन्य विकास कार्यों की फाइल का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को समय बद्ध रहते हुए कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस दौरान प्रभारी खंड विकास अधिकारी संतजय सिंह, प्रभारी एडीओ पंचायत अधिकारी राजनाथ, जेईएमआई श्रीकांत यादव, शेषनाथ पाटिल आज कर्मचारी उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel