पहली बार लड़कियां संभाल रही टोल टैक्स प्लाजा का कार्यभार ।

पहली बार लड़कियां संभाल रही टोल टैक्स प्लाजा का कार्यभार । सरस राजपूत (रिपोर्टर ) ज्ञानपुर,भदोही । टोल-टैक्स पर शुल्क को लेकर बहस व दादागिरी के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग के हाईवे पर स्थित लालानगर में टोल वसूली की जिम्मेदारी संबंधित टोल प्लाजा संचालक ने युवतियों के साथ में सौंप दी। जिस पर अब यहां बहस

पहली बार लड़कियां संभाल रही टोल टैक्स प्लाजा का कार्यभार ।

सरस राजपूत (रिपोर्टर )

ज्ञानपुर,भदोही ।

टोल-टैक्स पर शुल्क को लेकर बहस व दादागिरी के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग के हाईवे पर स्थित लालानगर में टोल वसूली की जिम्मेदारी संबंधित टोल प्लाजा संचालक ने युवतियों के साथ में सौंप दी। जिस पर अब यहां बहस व विवाद की स्थिति फिलहाल थम गई है।

वाराणसी- प्रयागराज मार्ग के मध्य लालानगर में मौजूद टोल प्लाजा पर शुल्क वसूली का काम शनीवार से युवतियों के जिम्मे सौंपा गया। इंदौर व आसपास के शहरों में संभवत: सिर्फ टोल टैक्स में काम करते युवतियां नजर आ रही हैं।

उमेश गोस्वामी ने खोली डा० बृजेश शुक्ला व सीएमओ के भ्रष्टाचार की पोल  Read More उमेश गोस्वामी ने खोली डा० बृजेश शुक्ला व सीएमओ के भ्रष्टाचार की पोल 

टोल मैनेजर कैप्टन दयानंद यादव ने बताया, अपने आप को लोकल वाहन चालक बताकर बगैर आईडी दिखाए निकलने का कई लोग प्रयास करते और बहस करते हैं, जिसे लेकर आए दिन विवाद की स्थिति भी बनती है। हमने शनीवार को दिन पूर्व करीब कुछ युवतियों टोल टैक्स पर काम के लिए रखा।

भटकी हुई मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को पुलिस ने  घर पहुँचाया  Read More भटकी हुई मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को पुलिस ने  घर पहुँचाया 

उन्हें कम्प्यूटर चलाने व टोल राशि की इंट्री आदि की ट्रेनिंग दी। सुबह ८ बजे से शाम चार बजे तक की शिफ्ट युवतियां ही संभाल रही हैं। जिससे यह बदलाव आया कि अब युवतियों से राशि को लेकर कोई बहस नहीं करता और खुद को लोकल रहवासी बताने वाला या तो आईडी दिखा रहा है। या फिर शुल्क देकर जा रहा है।

सुरक्षित नारी_ समृद्ध प्रदेश_ मिशन शक्ति का यही संदेश Read More सुरक्षित नारी_ समृद्ध प्रदेश_ मिशन शक्ति का यही संदेश

फायदा यह हुआ है कि जरुरतमंद युवतियों को रोजगार भी मिला और टोल टैक्स पर अनावश्यक बहस व विवाद की स्थिति भी थम गई। टोल मैनेजर ने बताया, आगे और भी महिलाओं व युवतियों को यहां रोजगार देने के प्रयास किए जाएंगे। जानकारी अनुसार महाराष्ट्र में भी ज्यादातर टोल पर महिलाएं या युवतियां की टोल वसूली का काम देख रही हैं।

दिन की शिफ्ट की जिम्मेदारी युवतियों को सौंपी ।

आमतौर पर टोल टैक्स प्लाजा पर शुल्क देने के नाम पर चालक विवाद करते हैं, कई बार सांसदों ने गन तक निकाल ली है, अब लड़कियों की तैनाती से शुल्क देने में आनाकानी नहीं होगी।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel