दूल्हे संग बारातियों की पिटाई ‌

स्वतंत्र प्रभात नैनी । राहुल जायसवाल की रिपोर्ट कोतवाली। क्षेत्र के आनंद नगर के समीप एक गेस्ट हाउस में मंगलवार बीती रात रास्ते को लेकर बारातियों संग दूल्हे की स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई कर दी मामला इतना बढ़ गया कि स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी सूचना पाकर पहुंची नैनी पुलिस ने

स्वतंत्र प्रभात

‌नैनी ।‌‌ राहुल जायसवाल की रिपोर्ट‌‌

कोतवाली। क्षेत्र के आनंद नगर के समीप एक गेस्ट हाउस में मंगलवार बीती रात रास्ते को लेकर बारातियों संग दूल्हे की स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई कर दी मामला इतना बढ़ गया कि स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी सूचना पाकर पहुंची नैनी पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात कौशांबी से अभिषेक मिश्रा पुत्र रामलखन की  बारात नैनी आनंद नगर एक गेस्ट हाउस में आई हुई थी

बरात में नाचते  गाते जा रहे थे उसी दौरान रास्ते से गाड़ी हटाने को लेकर कहासुनी हो गई मामला इतना बढ़ गया कि स्थानीय लोगों ने दूल्हा समेत बारातियों की जमकर पिटाई कर दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों का आपस में समझौता हो गया है लिखा पढ़ी नहीं हुई है

नहीं रुक रहा है ओवरलोड ओवर हाइट गन्ना ट्रकों का संचालन कभी घट सकती है बड़ी दुर्घटना प्रशासन मौन Read More नहीं रुक रहा है ओवरलोड ओवर हाइट गन्ना ट्रकों का संचालन कभी घट सकती है बड़ी दुर्घटना प्रशासन मौन


‌‌‌तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर,मौत


स्वतंत्र प्रभात 
‌नैनी । राहुल जायसवाल की रिपोर्ट

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री/प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक,दिया आवश्यक दिशा निर्देश Read More नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री/प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक,दिया आवश्यक दिशा निर्देश


‌औधोगिक थाना क्षेत्र के भस्मा गांव से मंगलवार को नैनी के सेमरा गांव में बरात गई थी। जिस में शामिल होने के लिए गांव के ही सुनील पटेल पुत्र लाल बहादुर 20 वर्ष ने अपने साथी रविकांत पुत्र रामप्रसाद के साथ बाइक से गए हुए थे। जहां से देर रात 12 बजे के करीब घर के लिए लौट रहे थे कि तभी अचानक वह दोनों। औद्योगिक थाना क्षेत्र के सड़वा मोड स्थित पहुंचे ही थे कि उसी बीच पीछे  से तेज रफ्तार से आ रहा ट्रक चालक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतना भीषण था कि सुनील पटेल की मौके पर मौत हो गई। जबकि साथी रवि कांत गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को जानकारी देते हुए घायल युवक को उपचार के लिए भेज दिया गया। जबकि जानकारी होने पर मृतक के परिजनों ने मौके  पर पहुंचकर कानूनी प्रक्रिया ना कराते हुए शव को साथ घर उठा लाए। घर मे शाव पहुंचते ही कोहराम मच गया।

देवरिया : कैदियों से मिले जिला जज एवं डीएम, सुनी गई समस्या Read More देवरिया : कैदियों से मिले जिला जज एवं डीएम, सुनी गई समस्या

‌गिट्टी लदे 11 वाहन सीज। ‌‌स्वतंत्र प्रभात।

‌नैनी प्रयागराज । राहुल जायसवाल की रिपोर्ट


‌अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को नैनी पुलिस ने लेप्रोसी मिशन तिराहे से गिट्टी से लगे 11 डंपर और ट्रक को पकड़कर सीज कर दिया। ‌मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार कि सुबह नैनी इंस्पेक्टर  जितेंद्र कुमार सिंह मय फोर्स के  लेप्रोसी मिशन तिराहे पर  चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग  के दौरान  गिट्टी से लगे  11  ट्रक और डंपर  को पकड़ लिया।  पुलिस ने सभी के खिलाफ  207  एमवी एक्ट के तहत सीज की कार्रवाई करते हुए  परिवहन  विभाग को सूचित कर दिया । चेकिंग के दौरान वहां पर अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel