पुलिस हमारी मित्र प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को डीएम व एसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत 9वें दिन जनपद में विभिन्न स्थानों पर आयोजित हुए जागरूकता कार्यक्रम अमेठी। 25 अक्टूबर को “मिशन शक्ति” अभियान के अंतर्गत 9वें दिन जनपद के सभी विकास खंडों, आंगनवाड़ी केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों/विद्यालयों/स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं, बालिकाओं, बच्चों की सुरक्षा से संबंधित विभिन्न प्रकार के उपायों तथा बच्चों

मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत 9वें दिन जनपद में विभिन्न स्थानों पर आयोजित हुए जागरूकता कार्यक्रम

पुलिस हमारी मित्र प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को डीएम व एसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

अमेठी। 25 अक्टूबर को “मिशन शक्ति” अभियान के अंतर्गत 9वें दिन जनपद के सभी विकास खंडों, आंगनवाड़ी केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों/विद्यालयों/स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं, बालिकाओं, बच्चों की सुरक्षा  से संबंधित विभिन्न प्रकार के उपायों तथा बच्चों के विरुद्ध हो रहे विभिन्न अपराधों के रोकथाम के बारे में विस्तृत रूप से प्रचार-प्रसार के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया।

पुलिस हमारी मित्र प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को डीएम व एसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

उक्त अभियान में महिलाएं, बालिकाएं, बालकों के द्वारा प्रतिभाग किया गया, इसके साथ ही जनपद में पुलिस हमारी मित्र प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को  पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिलाधिकारी  अरुण कुमार, पुलिस अधीक्षक  दिनेश सिंह व मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने यूपी-112 के पिंक पीआरवी एवं एंटी रोमियो स्क्वायड वाहन रैली को  हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्य विकास अधिकारी डा. अंकुर लाठर ने  विकास भवन में स्थापित महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया। पुलिस विभाग द्वारा जनपद में  “मिशन शक्ति” अभियान के तहत  समस्त थानों पर पीआरवी वैन एवं जनमानस में कानून के प्रति जागरूकता एवं मित्र पुलिस के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।

पुलिस हमारी मित्र प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को डीएम व एसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

महिलाओं, बालिकाओं को कानून के प्रति जागरूकता अभियान चलाकर महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध, महिला उत्पीड़न की रोकथाम, लैंगिक समानता एवं महिला कर्मचारियों की सुरक्षा के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके साथ ही सूचना विभाग द्वारा भेजी गई एलईडी वैन  व सांस्कृतिक दलों द्वारा  जनपद के  विभिन्न क्षेत्रों में नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन के प्रति प्रचार प्रसार किया जा रहा है। पुलिस विभाग द्वारा महिलाओं, बालिकाओं को 1090(वूमेन पॅावर लाइन), 181(महिला हेल्प लाइन), 108(एम्बुलेंस सेवा), 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन), 112(पुलिस आपातकालीन सेवा), 1098(चाइल्ड लाइन), 102(स्वास्थ्य सेवा) आदि के बारे में जागरूक किया गया तथा प्रत्येक थानों पर महिला शिकायतकर्ता के लिए स्थापित महिला हेल्प डेस्क के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गयी। जहाँ पर कोई भी महिला,बालिका अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है ।

एन्टी रोमियो टीम द्वारा सादे वस्त्रों में तथा वर्दी में चेकिंग की जा रही है। चेकिंग के दौरान मिलने वाली महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है यदि उनकी कोई समस्या है तो उन्हे नोट कर उसका त्वारित निस्तारण कराया जा रहा है, साथ- साथ प्रत्येक थाना क्षेत्र के चिन्हित हाट-स्पाट पर निरन्तर पैट्रोलिंग की जा रही है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel