गंगाघाटो के सहारे जीवन-यापन करने वालो को मिलेगा काम

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। समग्र गंगा अवध प्रान्त की अब्बासपुर गांव में स्थित नान्हू बाबा मजार परिसर में बैठक हुई जिसमें गंगाघाटों के सहारे जीवन-यापन करने वाले लोगों को जीवन यापन की आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के लिए विस्तृत कार्य योजना बनाई गई।समग्र गंगा के राष्ट्रीय सचिव बृजेन्द्र पाल ने बताया कि हरदोई उन्नाव तथा

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। समग्र गंगा अवध प्रान्त की अब्बासपुर गांव में स्थित नान्हू बाबा मजार परिसर में बैठक हुई जिसमें गंगाघाटों के सहारे जीवन-यापन करने वाले लोगों को जीवन यापन की आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के लिए विस्तृत कार्य योजना बनाई गई।समग्र गंगा के राष्ट्रीय सचिव बृजेन्द्र पाल ने बताया कि हरदोई उन्नाव तथा रायबरेली के गंगातटों पर बसने वाले ऐसे लोग जिनके जीवन यापन का आधार गंगातटों पर फूल माला बेंचकर जीवन यापन था, लाकडाउन के कारण ऐसे परिवारों को जीवन चलाना मुश्किल हो गया है

जिनकी दुश्वारियों को देखकर गंगा समग्र द्वारा जीवन यापन के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने की योजना बनाई गई है जिन्हंे चिन्हित कर समस्त परिवारों को गंगा समग्र योजनागत खाद्य सामग्री बांटने का निश्चय किया गया है। यह बैठक ऐसे परिवारों को चिन्हित करने के लिए बुलाई गई है और अब तक 139 परिवारों का चिन्हांकन किया जा चुका है और अभी चिन्हांकन का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि उन्नाव में 13 घाट है जहां का चिन्हांकन किया जा रहा है

जिसके बाद सामग्री का वितरण किया जाएगा। आज की बैठक में बृजेन्द्र पाल सिंह अवध प्रान्त संयोजक श्रीराम राजपूत विजयराज संडीला के संयोजक राकेश अशोक प्रधान दिनेश प्रधान रामऔतार निषाद राहुल राजपूत आदि कार्ययोजना की बैठक में भाग लिया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel