
गांव के सिवान में सांड ने वृद्ध को पटक – पटक कर मार डाला, परिवार में मचा कोहराम ।
गांव के सिवान में सांड ने वृद्ध को पटक – पटक कर मार डाला, परिवार में मचा कोहराम । संजय उपाध्याय (रिपोर्टर ) चौरी भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे चौरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरदाहा गांव मे एक वृद्ध को सांड ने पटक-पटक कर मार डाला । . घटना से मृतका के
गांव के सिवान में सांड ने वृद्ध को पटक – पटक कर मार डाला, परिवार में मचा कोहराम ।
संजय उपाध्याय (रिपोर्टर )
चौरी भदोही ।
उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे चौरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरदाहा गांव मे एक वृद्ध को सांड ने पटक-पटक कर मार डाला । . घटना से मृतका के परिवार में कोहराम मच गया ।

बताते चले की समाचार पत्र विक्रेता भगवान दास उर्फ भगेलु के वृद्ध पिता राम चरण 80 वर्ष को सोमवार की सुबह घर से कुछ दूर गांधी आश्रम भवन के पीछे सिवान में शौच के लिये गये थे
वही एक अन्ना सांङ इनपर हमला बोल दिया और पटक-पटक कर मार डाला काफी समय तक वे वही पड़े रहे आस – पास के लोगों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर अंत्येष्टि कर दिए

बताया जाता है कि यह सांङ अब तक एक दर्जन लोगों को मार कर घायल कर चुका है कई बार ग्रामीण इसकी शिकायत भी किए लेकिन इसको गौशाला तक पहुंचाने की जहमत किसी ने नहीं उठाई क्षेत्र में इस सांङ का काफी आतंक है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List