गांव के सिवान में सांड ने वृद्ध को पटक – पटक कर मार डाला, परिवार में मचा कोहराम ।

गांव के सिवान में सांड ने वृद्ध को पटक – पटक कर मार डाला, परिवार में मचा कोहराम । संजय उपाध्याय (रिपोर्टर ) चौरी भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे चौरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरदाहा गांव मे एक वृद्ध को सांड ने पटक-पटक कर मार डाला । . घटना से मृतका के

गांव के सिवान में सांड ने वृद्ध को पटक – पटक कर मार डाला, परिवार में  मचा कोहराम ।

संजय उपाध्याय (रिपोर्टर )

चौरी  भदोही ।

उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे  चौरी थाना क्षेत्र के  अंतर्गत  बरदाहा गांव मे एक वृद्ध  को सांड ने पटक-पटक कर मार डाला । . घटना से मृतका के परिवार में कोहराम मच गया ।

गांव के सिवान में सांड ने वृद्ध को पटक – पटक कर मार डाला, परिवार में  मचा कोहराम ।

बताते चले की  समाचार पत्र विक्रेता भगवान दास उर्फ भगेलु के वृद्ध पिता राम चरण 80 वर्ष को सोमवार की सुबह घर से कुछ दूर  गांधी आश्रम  भवन के पीछे सिवान में शौच के  लिये गये थे 

कानपुर में बुजुर्ग ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली, Read More कानपुर में बुजुर्ग ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली,

  वही एक अन्ना सांङ इनपर हमला बोल दिया और  पटक-पटक कर मार डाला काफी समय तक वे वही पड़े रहे  आस – पास के लोगों की  सूचना पर परिजन  मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर अंत्येष्टि कर दिए

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा ने भदोही के फूलबाग (गोपीगंज) स्थित बिजली बिल राहत योजना शिविर का किया निरीक्षण Read More नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा ने भदोही के फूलबाग (गोपीगंज) स्थित बिजली बिल राहत योजना शिविर का किया निरीक्षण

गांव के सिवान में सांड ने वृद्ध को पटक – पटक कर मार डाला, परिवार में  मचा कोहराम ।

बताया जाता है कि यह सांङ अब तक एक दर्जन लोगों को मार कर घायल कर चुका है कई बार ग्रामीण इसकी शिकायत भी किए लेकिन इसको गौशाला तक पहुंचाने की जहमत किसी ने नहीं उठाई  क्षेत्र में इस सांङ का काफी  आतंक है ।

उप स्वास्थ्य केन्द्र भरुकहवा पर लटक रहा ताला, CHO डियूटी से गायब मरीज परेशान Read More उप स्वास्थ्य केन्द्र भरुकहवा पर लटक रहा ताला, CHO डियूटी से गायब मरीज परेशान

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel