5 कुपोषित बच्चों के परिवारों को दी गयी एक-एक दुधारू गाय

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार कुपोषित बच्चों के परिवारों को उनके बेहतर भरण पोषण हेतु जनपद के अस्थायी गोवंश जन सहभागिता महात्वाकांक्षी योजनान्तर्गत कुपोषित, अतिकुपोषित बच्चों के परिवारों को गाय उपलब्ध कराए जाने के अनुपालन में जनपद के विकास खण्ड सि0सिरौसी के ग्राम थाना में आज सदर विधायक पंकज गुप्ता एवं मुख्य विकास

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार कुपोषित बच्चों के परिवारों को उनके बेहतर भरण पोषण हेतु जनपद के अस्थायी गोवंश जन सहभागिता महात्वाकांक्षी योजनान्तर्गत कुपोषित, अतिकुपोषित बच्चों के परिवारों को गाय उपलब्ध कराए जाने के अनुपालन में जनपद के विकास खण्ड सि0सिरौसी के ग्राम थाना में आज सदर विधायक पंकज गुप्ता एवं मुख्य विकास अधिकारी डा0 राजेश कुमार प्रजापति द्वारा 5 कुपोषित बच्चों के परिवारों को एक-एक दुधारू गाय प्रदान की गयी

जिसमें ग्राम बौनामऊ के रघुवीर पुत्र रेनू एवं आर्य पुत्र पार्वती ग्राम अकबरपुर दबौली के आयुष पुत्र रिंकी एवं पुष्पाजंली पुत्री शशीकान्ती तथा ग्राम थाना की प्रीती पुत्री कल्पना को लाभान्वित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में कुपोषित बच्चों को बेहतर भरण-पोषण अगामी दिवसों में अन्य विकास खण्डों में भी इसी प्रकार कुपोषित बच्चों के परिवारों को गाय प्रदान करते जनपद को कुपोषण से दूर रखने का प्रयास किया जाएगा।

इस अवसर पर रिंकू ग्राम प्रधान थाना दुर्गेश प्रताप सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी डा0 प्रमोद कुमार सिंह मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी साधना दीक्षित खण्ड विकास अधिकारी सि0सिरौसी स्वप्निल पाल बाल विकास परियोजना अधिकारी सि0सिरौसी पशु चिकित्सा अधिकारी सि0सिरौसी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat