
हदहदवा भवानी मंदिर जलमग्न
स्वतंत्र प्रभात प्रतापपुर देवरिया-देवरिया जनपद के पूर्वी छोर पर यूपी एवं बिहार सीमा पर अवस्थित मां हदहदवा भवानी मंदिर प्रतापपुर जलमग्न हो चुका है। अवगत हो कि झरही नदी यूपी एवं बिहार की सीमा को अलग अलग करती है। इस नदी का उद्गम स्थल नेपाल का पर्वतीय क्षेत्र है। उधर से बरसात का पानी बहुत
स्वतंत्र प्रभात
प्रतापपुर देवरिया-देवरिया जनपद के पूर्वी छोर पर यूपी एवं बिहार सीमा पर अवस्थित मां हदहदवा भवानी मंदिर प्रतापपुर जलमग्न हो चुका है। अवगत हो कि झरही नदी यूपी एवं बिहार की सीमा को अलग अलग करती है। इस नदी का उद्गम स्थल नेपाल का पर्वतीय क्षेत्र है। उधर से बरसात का पानी बहुत तेजी से इस नदी में आती हुई दिखाई दे रही है। झरही नदी पर बांध नहीं होने के कारण पानी के उफ़ान अधिक हो जाने से नदी के किनारे बसे तटवर्ती इलाकों में पानी आसानी से प्रवेश कर जाती है। मन्दिर के पूरे जलमग्न हो जाने से लोगों के आस्था का केन्द्र बना मन्दिर अब अपने अस्तित्व को लेकर रोना रो रहा है। समय रहते इसपर ध्यान नहीं दिया गया तो बगल में बसे प्रतापपुर सुगर मिल में भी पानी प्रवेश कर सकती है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List