दबंग पीड़िता का नही लगने दे रहे छत

भीटी, अम्बेडकरनगर। महरुआ थाना क्षेत्र की सुनीता पत्नी विजय गौड ग्राम चपरा रामनगर कर्री थाना महरुआ जनपद अम्बेडकरनगर ने एसडीएम भीटी को लिखित तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसको प्रधानमंत्री आवास ग्राम सभा के द्वारा आवंटित हुआ है। जिसकी सारी दीवारें बन चुकी हैं और मात्र छत लगाना शेष है। परंतु उसके विपक्षी के

भीटी, अम्बेडकरनगर। महरुआ थाना क्षेत्र की सुनीता पत्नी विजय गौड ग्राम चपरा रामनगर कर्री थाना महरुआ जनपद अम्बेडकरनगर ने एसडीएम भीटी को लिखित तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसको प्रधानमंत्री आवास ग्राम सभा के द्वारा आवंटित हुआ है। जिसकी सारी दीवारें बन चुकी हैं और मात्र छत लगाना शेष है। परंतु उसके विपक्षी के द्वारा छत लगने में अवरोध पैदा किया जा रहा है। पीड़िता का कहना है कि उसका उसके पाटीदार से बंटवारा हो चुका है। और वह रामनगर कर्री में हिस्सा लिए हैं और पीड़िता जैतुपुर चपरा में प्रधानमंत्री आवास बनवा रही है। फिर भी उसके विपक्षी गुंडागर्दी पर उतारू हो कर बल प्रयोग के द्वारा उसका छत नहीं लगने दे रहे हैं। इनके द्वारा इसकी शिकायत खंड विकास अधिकारी अनुपम सिंह ग्राम सभा सेक्रेट्री उमाशंकर सिंह से भी की गई और उक्त अधिकारियों के द्वारा छत लगवाने के लिए निर्देशित भी किया गया है। लेकिन फिर भी विपक्षी के गुंडई के बल पर पीड़िता का छत नहीं लग पा रहा है। पीड़ित सुनीता ने एसडीएम भीटी भूमिका यादव से मामले में हस्तक्षेप कर निस्तारण करने की गुहार लगाई है। वहीं उपजिलाधिकारी भीटी भूमिका यादव ने थाना अध्यक्ष महरुआ शंभूनाथ को स्थलीय निरीक्षण कर नियमानुसार समस्या का समाधान कराने के लिए निर्देशित किया है। अब देखना यह होगा कि पुलिस विभाग और राजस्व विभाग तथा विकास विभाग के बीच में उलझ रहे पीड़िता की कॉलोनी का क्या हल निकलता है? पीड़िता को छत नसीब होता है या नहीं यह आने वाला समय ही बताएगा।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel