पीएसी जवान ने की आत्महत्या, संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला शव

टांडा, अम्बेडकरनगर। बसखारी थाना क्षेत्र के स्थित श्री हीरालाल जायसवाल इंटर कॉलेज किछौछा के बरामदे में पीएसी के जवान का शव फंदे से लटकता हुआ पाए जाने से सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची बसखारी पुलिस व उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में घटना की छानबीन करने में जुट गई। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी

टांडा, अम्बेडकरनगर। बसखारी थाना क्षेत्र के स्थित श्री हीरालाल जायसवाल इंटर कॉलेज किछौछा के बरामदे में पीएसी के जवान का शव फंदे से लटकता हुआ पाए जाने से सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची बसखारी पुलिस व उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में घटना की छानबीन करने में जुट गई। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी घटना का जायजा लिया। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में तैनात पीएसी जवान का शव फंदे से लटकने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई सूचना पर पहुंची बसखारी पुलिस के द्वारा घटनास्थल की छानबीन करते हुए उच्च अधिकारियों के साथ मृतक पीएसी जवान की पहचान रामानंद राम पुत्र मंगल राम (56) वर्ष निवासी कोठिया मोहम्मदाबाद जनपद मऊ के रूप में हुई जो 20 वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़ से संबंधित है। शव के फंदे से लटकने की स्थिति में शरीर पर खून के निशान जवान की मौत पर रहस्य बना हुआ हैं। फिलहाल पुलिस आत्महत्या को मान रही है। मौके पर पहुंचे एसपी आलोक प्रियदर्शी पुलिस सीओ नवीन कुमार पीएसी कमांडेंट घनश्याम शुक्ला की मौजूदगी में शव को फंदे से उतरवा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया। खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी भी प्रकार का मुकदमा पंजीकृत नहीं हो पाया था। इस संबंध में थानाध्यक्ष पीएन तिवारी ने बताया कि शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया। तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

About The Author: Swatantra Prabhat