
डंफर और ट्रैक्टर के टक्कर में दो घायल।
डंफर और ट्रैक्टर के टक्कर में दो घायल। संतोष तिवारी (रिपोर्टर ) भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गिराई विद्युत सब स्टेशन के पास विपरीत दिशा से बालू ,सरिया लादकर जा रहे ट्रैक्टर को प्रयागराज से बनारस की तरफ जा रहे डंम्पर मे जोरदार टक्कर हो गई
डंफर और ट्रैक्टर के टक्कर में दो घायल।
संतोष तिवारी (रिपोर्टर )
भदोही।
उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गिराई विद्युत सब स्टेशन के पास विपरीत दिशा से बालू ,सरिया लादकर जा रहे ट्रैक्टर को प्रयागराज से बनारस की तरफ जा रहे डंम्पर मे जोरदार टक्कर हो गई जिससे ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए
वहीं ट्रैक्टर पर सवार चालक पवन कुमार व उसका सगा भाई भवन कुमार पुत्रगण प्रेम सागर हरिजन दोनों सगे भाई कोतवाली क्षेत्र के रामपुर कायस्थान गांव निवासी घायल हो गए। घायल ट्रैक्टर चालक को पास के नागरिकों द्वारा निजी चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम की हालत बन गयी ।
घंटो से ज्यादा लगे जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे गोपीगंज चौकी प्रभारी दयाशंकर ओझा व सबइंस्पेक्टर धर्मेंद्र यादव ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेकर कोतवाली ले आये वही घंटो लगे जाम को काफी मशक्कत के बाद नार्मल स्थिति में लाया जा सका।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List