
सुल्तानपुर : धरना प्रदर्शन कर पूर्व विधायक अरुण वर्मा ने सौंपा ज्ञापन सोसल डिस्टनसिंग की उड़ी धज्जियां
जयसिंहपुर,सुलतानपुर। सदर जयसिंहपुर के पूर्व विधायक अरुण वर्मा के नेतृत्व में विभिन्न मुद्दों को लेकर सपाइयों ने धरना प्रदर्शन किया। साथ ही राज्यपाल को संबोधित 15 सूत्रीय ज्ञापन उप जिला अधिकारी को सौंपा। धरना प्रदर्शन के दौरान सपाइयों ने गगनभेदी नारों से आवाज बुलंद कर जनता को जागरूक करने का काम किया।गौरतलब हो कि सपा
जयसिंहपुर,सुलतानपुर।
सदर जयसिंहपुर के पूर्व विधायक अरुण वर्मा के नेतृत्व में विभिन्न मुद्दों को लेकर सपाइयों ने धरना प्रदर्शन किया। साथ ही राज्यपाल को संबोधित 15 सूत्रीय ज्ञापन उप जिला अधिकारी को सौंपा। धरना प्रदर्शन के दौरान सपाइयों ने गगनभेदी नारों से आवाज बुलंद कर जनता को जागरूक करने का काम किया।
गौरतलब हो कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर जिले के सदर जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अरुण वर्मा के नेतृत्व में सोमवार को जयसिंहपुर तहसील के बगल स्थित बाग में क्षेत्र के सपाई इकट्ठा हुए।भीड़ इतनी बढ़ती गई कि पूरा माहौल सपा में हो गया। काफिले के साथ पूर्व जिला अध्यक्ष रामसहाय यादव, पूर्व विधायक अरुण वर्मा, विधानसभा अध्यक्ष हौसिला यादव, जिला महिला अध्यक्ष शारदा यादव, जिला सचिव गौतम वर्मा, भानमती बेगम, ओमप्रकाश सिंह, विधानसभा प्रभारी उपाध्यक्ष राममूरत निषाद, आदि नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं का हुजूम बाग से तहसील की ओर रवाना हुआ, लाल टोपी लगाए और झंडा बैनर तख्ती लेकर जब सपाई सड़क पर निकले तो पूरा माहौल सपा मय हो गया। तहसील परिसर में पहुंचकर विधायक अरुण वर्मा के नेतृत्व में सपाइयों धरने पर बैठने गए। इस दौरान विधायक पूर्व विधायक अरुण वर्मा ने कहा कि सरकार किसान विरोधी है,छात्र विरोधी है, नौजवान विरोधी है, महंगाई, कानून व्यवस्था सब फेल हो चुकी है, आदि मुद्दों पर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा। इस युवा सपा नेता बृजेश यादव,संजय वर्मा,लाल बहादुर यादव, कक्कू पाठक, आशुतोष मिश्रा, रोहित यादव,कल्लू यादव, कोषाध्यक्ष सूर्य लाल यादव,बीके यादव विधानसभा अध्यक्ष समाजवादी छात्रसभा जयसिंहपुर सदर अज्जू यादव, किरण यादव, विजय यादव, आनंद यादव, मंगरु प्रजापति, राजेश वर्मा, दीपांकर वर्मा, अरविंद सिंह, भैया राम यादव, मोहम्मद जकी खान एडवोकेट सियाराम वर्मा, अच्छेलाल निषाद, हृदय राम यादव, बब्बन पांडे, रमेश गुप्ता, राज निषाद, सुरेश कुमार माली, गया प्रसाद निषाद, मुरली चौहान, रमाशंकर मौर्य, राजकुमार चौहान, शालिगराम मौर्य, मोहम्मद परवेज खान, प्रेम चमार समेत बड़ी संख्या में सपाई मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List