भदोही में विजय यादव संभालेंगे तहसीलदार की कुर्सी ।

भदोही में विजय यादव संभालेंगे तहसीलदार की कुर्सी । उमेश दुबे (रिपोर्टर ) ज्ञानपुर, भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के सदर तहसील भदोही के रूप में नवागत तहसीलदार विजय यादव होंगे।बताते चलें कि भदोही के तहसीलदार रहे बीडी गुप्ता पिछले दिनों विभागीय कार्य से हाई कोर्ट गए थे । जहाँ कोर्ट की सीढ़ियों

भदोही में विजय यादव संभालेंगे तहसीलदार की कुर्सी ।

उमेश दुबे (रिपोर्टर )

ज्ञानपुर, भदोही ।

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के सदर तहसील भदोही के रूप में नवागत तहसीलदार विजय यादव होंगे।बताते चलें कि भदोही के तहसीलदार रहे बीडी गुप्ता पिछले दिनों विभागीय कार्य से हाई कोर्ट गए थे ।

जहाँ कोर्ट की सीढ़ियों से उतरते समय हार्ट अटैक के चलते नीचे गिर पड़े थे। जिसके चलते उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई थी । सूत्रों के लंहवाले से पता चला है कि उनकी मौत के बाद से ही भदोही तहसीलदार की कुर्सी रिक्त चल रही थी।

ओवरलोड वाहनों पर पुलिस की सख्ती, चारों सर्किलों में चला विशेष चेकिंग अभियान Read More ओवरलोड वाहनों पर पुलिस की सख्ती, चारों सर्किलों में चला विशेष चेकिंग अभियान

कानपुर से आ रहे बेहद तेज तर्रार तहसीलदार के रूप में विजय यादव अब मृतक गुप्ता की जगह पर कुर्सी संभालेंगे। इसके लिए विभाग में सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

उमेश गोस्वामी ने खोली डा० बृजेश शुक्ला व सीएमओ के भ्रष्टाचार की पोल  Read More उमेश गोस्वामी ने खोली डा० बृजेश शुक्ला व सीएमओ के भ्रष्टाचार की पोल 

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel