चौरी धमाके की तरह भयावह हादसे का इन्तजार कर रहा भदोही प्रशासन ।

हादसों के बाद ही जागती है भदोही पुलिस । ए• के • फारूखी ( रिपोर्टर) ज्ञानपुर, भदोही । जिले में फटाका लाइसेंस जारी करने के दौरान नियमों का पालन का दम भरने वाली पुलिस नकारा साबित हो रही है दिवाली आते ही पुलिस की जानकारी में जहां चोरी-छिपे भारी संख्या में बारूद इकट्ठे कर धमाकेदार

हादसों के बाद ही जागती है भदोही  पुलिस ।

ए• के • फारूखी ( रिपोर्टर)

ज्ञानपुर, भदोही ।

जिले में फटाका लाइसेंस जारी करने के दौरान नियमों का पालन का दम भरने वाली पुलिस नकारा साबित हो रही है दिवाली आते ही पुलिस की जानकारी में जहां चोरी-छिपे भारी संख्या में बारूद इकट्ठे कर धमाकेदार पठाको का निर्माण हो रहा है वही दुकानदार पटाखों को दुकानों के बाहर सजावटी सामानों की तरह सजा कर बैठते हैं ।

हल्की सी चिंगारी किसी भी बड़े हादसे को जन्म देकर भारी तबाही  मचा  सकती है।  लेकिन पुलिस की कार्यशैली सुरक्षा नियमों की अवहेलना करती नजर आ रही है। बताते चलें कि पटाखों के लाइसेंस जारी करने के पूर्व नियमों के पालन की  शर्त पर हस्ताक्षर कराया जाता है 

जिसमें खुले में आवासीय भवन में पटाखा बिक्री करने व पेट्रोल पंप वाले स्थानों से दुकान की दूरी लगभग 15 मीटर दूर  खुले में  होना चाहिये ।  जहाँ पर  एक शाखा में पटाखों की दुकानें खोली जाए   न की गली वाली सड़कों पर कही भी  पटाखों की दुकानें लगनी चाहिए । 

जबकी  लाइसेंस पाने  के लिये   लाइसेंस के   नियमों पर दुकानदारों के सही होने की रिपोर्ट पर थाना अधिकारी से लेकर डीसीपी तक के साइन होते है इसके बाद  फिर   कमिश्नर के यहा लाइसेंस प्राप्त करने के लिए फाइल भेजी जाती है । तब जाकर  दुकानदारों को लाइसेंस जारी किया जाता  हैं, 

इसके बावजूद जिले में अवैध पटाखा फैक्ट्री गोपनीय तरीके से संचालित की जा रही है दिवाली पर्व को देखते हुए भारी मात्रा में देसी पटाखे तैयार किए जा रहे हैं इस कारण कहीं भी किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है

बताते चलें कि इसी प्रकार 23  फरवरी  2017  मे  ज्ञानपुर नगर के पुरानी बाजार में पटाखा कारोबारी मोहम्मद सिद्दीक के किराए के मकान में दीवालियों की तैयारियों को लेकर बनाए जा रहे भारी संख्या में एकत्र किए गए पटाखों में विस्फोट के चलते मोहम्मद सिद्दीक के परिवार की अख्तरी बेगम 60 वर्ष नगीना 32 वर्ष और 3 बच्चे आलिया 1 वर्ष अल्फा 8 वर्ष घायल हो गए थे

जिसके बाद में उपचार के दौरान एक महिला की मौत हो गई थी इसी प्रकार भदोही शहर के दरोपुर  में बनाए जा रहे पटाखों के दौरान हुए विस्फोट के चलते इस कदर भयावक  हादसा हुआ था कि कल्लू नामक व्यक्त कि  शरीर के चिथड़े होकर हवा में इधर-उधर बिखर गए थे

इसी प्रकार गोपीगंज थाना क्षेत्र के बैयदा  बाजार में वर्षों पूर्व मंगलवार की देर रात तेज धमाकों से दयाशंकर जायसवाल का दो मंजिला भवन का  विस्फोट के चलते  पर  खच्चे  उड़ गए थे लगभग 90 फीट शीतल का आवास जमींदोज हो कर मलबे के रूप में बिखर  गया था। 

इसी क्रम में भदोही के चौरी के  रोटहा  में 23 फरवरी 2019 को दोपहर पटाखों के गोदाम में विस्फोट मे  तीन  भाइयों समेत 13 बांग्लादेशी मजदूरों की मौत हो गई थी जबकि इस कांड में जहां 3 लोग घायल हो गए थे वहीं एक बाहरी वक्त की बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई थी

विस्फोट इतना भयावक  था की लाशों के टुकड़े हाथ पैर धड़ अलग – अलग होकर 400 मीटर दूर तक बिखर गए थे इन मरने वालों ने मकान मालिक व उसके बेटे सहित पश्चिम बंगाल के मालदा से आए मजदूरों के शवों के काफी हिस्से हवा उड़ गए थे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel