हाईटेंशन तार टूटने से बृद्ध किसान समेत तीन नीलगायों की मौत ।

हाईटेंशन तार टूटने से बृद्ध किसान समेत तीन नीलगायों की मौत । ए• के • फारूखी ( रिपोर्टर ) गोपीगंज भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में स्थित थानाक्षेत्र गोपीगंज के जगरनाथपुर-मिर्जापुर मार्ग स्थित चंद्रपुरा गांव में अपने धान की फसल के पास मृत पड़ी नीलगायों को देखने खेत पर गए वृद्ध का पैर

हाईटेंशन तार टूटने से बृद्ध किसान समेत तीन नीलगायों की मौत ।

ए• के • फारूखी ( रिपोर्टर )

गोपीगंज भदोही  ।

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में स्थित थानाक्षेत्र गोपीगंज के  जगरनाथपुर-मिर्जापुर मार्ग स्थित चंद्रपुरा गांव में अपने धान की फसल के पास मृत पड़ी नीलगायों को देखने खेत पर गए वृद्ध का पैर टूटे हाईटेंशन तार पर पड़ने के कारण विद्युत चपेट में आने से मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

वहीं तीन नीलगाय भी हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मर गईं। आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही और पुलिस पर दो घंटे की देरी से घटना स्थल पर पहुंचने का आरोप लगाते हुए गोपीगंज-मिर्जापुर मार्ग को जाम कर दिया। स्थानीय कोतवाल ने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर आधे घंटे बाद जाम को समाप्त कराया।

नहीं रुक रहा है ओवरलोड ओवर हाइट गन्ना ट्रकों का संचालन कभी घट सकती है बड़ी दुर्घटना प्रशासन मौन Read More नहीं रुक रहा है ओवरलोड ओवर हाइट गन्ना ट्रकों का संचालन कभी घट सकती है बड़ी दुर्घटना प्रशासन मौन

जानकारी के अनुसार चंद्रपुरा गांव निवासी रमेश चंद यादव (60) शुक्रवार को सुबह आठ बजे बीती रात अपने धान की फसल के पास मृत पड़ी नीलगायों को देखने खेत में गए हुए थे। उसी दौरान खेत के ऊपर से गुजरा हाईटेंशन तार जो पहले से ही टूटकर गिरा पड़ा था।पैर से छू जाने के कारण चपेट में आ गये, जिसके चलते मौके पर ही तड़पकर उनकी मौत हो गई। 

राजकीय हाईस्कूल पहितीपुर में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत दिखाया गया मिशन चंद्रयान का वीडियो Read More राजकीय हाईस्कूल पहितीपुर में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत दिखाया गया मिशन चंद्रयान का वीडियो

मृतक के दो पुत्र और एक पुत्री है और मृतक निहायत गरीब बताया जा रहा है। वहीं बीती रात में ही उसके खेत में चर रही तीन नीलगाय की भी तार के चपेट में आने मौत हो गई थी।मौत की जानकारी होते ही परिजन व ग्रामीणों ने गोपीगंज मिर्जापुर मार्ग पर चक्का जाम कर धरना प्रदर्शन करने लगे।,

डीपीएस स्कूल में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, खेल भावना और शारीरिक फिटनेस की भावना के साथ वार्षिकोत्सव समारोह। Read More डीपीएस स्कूल में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, खेल भावना और शारीरिक फिटनेस की भावना के साथ वार्षिकोत्सव समारोह।

इस दौरान पहुंची पुलिस के समझाने बुझाने के बाद भी नोकझोंक के दौरान पुलिस ने थाने में बिजली विभाग के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज के आश्वासन पर ग्रामीणों ने चक्का जाम व धरना प्रदर्शन समाप्त किया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतक के परिजनों का जहां रो-रोखर बुरा हाल रहा, वहीं समूचे गांव में गरीब किसान की मौत से शोक की लहर छाई है।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel