
बांगरमऊ विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों की डीएम ने की समीक्षा
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में बांगरमऊ विधानसभा के उप निर्वाचन की तैयारियों को लेकर नामित प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक की गई।बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोविड प्रोटोकाल के कारण सभी की जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं। निर्वाचन से सम्बन्धित सभी
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में बांगरमऊ विधानसभा के उप निर्वाचन की तैयारियों को लेकर नामित प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक की गई।बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोविड प्रोटोकाल के कारण सभी की जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं। निर्वाचन से सम्बन्धित सभी विषयों पर तैयारी कर ली जाये। एक्शन प्लान तैयार करलें ताकि निर्वाचन से जुड़ समस्त कार्यों को सुगमता से किया जा सके।
-
बांगरमऊ विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों की डीएम ने की समीक्षा
उन्होंने उपजिलाधिकारी बांगरमऊ को निर्देश दिये कि क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन पर बैठक कर स्थिति का जायजा ले लें। इस दौरान जिलाधिकारी ने पेड न्यूज, जिलास्तरीय मीडिया प्रमाणीकरण एवं अनुश्रवण समिति, क्रिटिकल/वल्नरेबिल पोलिंग स्टेशन, मतदान कार्मिक, मतगणना कार्मिक, माइक्रो प्रेक्षक, सहायक व्यय प्रेक्षक की व्यवस्था, मतदान/मतगणना कार्मिकों, माइक्रो प्रेक्षकों, सहायक व्यय प्रेक्षकों का प्रशिक्षण पर चर्चा करते हुये कहा कि कोविड.19 को देखते हुये प्रशिक्षण की व्यवस्था करें। उन्होंने स्वीप प्लान, नामांकन व्यवस्था, डिस्ट्रिक्ट मैनेजमेंट प्लान, शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था, शिकायत एवं आदर्श आचार संहिता, भारी/
हल्के वाहन ईंधन व्यवस्था, मतदान पार्टी प्रस्थान तथा वापसी व्यवस्था, मतदान व्यवस्था, प्रेक्षक व्यवस्था, ईवीएम स्ट्रांग रूम तैयार करना, मतदान पार्टी प्रस्थान स्थल, मतगणना स्थल का साइट प्लान तैयार करना, समाधान, सुगम, सुविधा एवं आईवीडीएस, मतपत्र व्यवस्था, टेंट फर्नीचर बैरिकेडिंग एवं विद्युत व्यवस्था, लेखन सामग्री और निर्वाचन सामग्री की व्यवस्था, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन एवं वीवीपैट व्यवस्था, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन, वीवीपैट की प्राप्ति तथा उन्हें मतदान हेतु तैयार किए जाने का व्यवस्था, मतदान सूची की व्यवस्था, सांख्यकीय सूचनाओं के प्रेषण की व्यवस्था, मतगणना के पश्चात् ईवीएम की सुरक्षा,
निर्वाचन व्यय लेखा व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, कंट्रोल रूम की व्यवस्था, कंप्यूटराइजेशन एवं एस0एम0एस0 मॉनिटरिंग, वीडियोग्राफी, कम्युनिकेशन प्लान, मानचित्र एवं सेक्टर/जोन का गठन, वेबकास्टिंग सीसी कैमरा, सेवा नियोजित मतदाता तथा निर्वाचन ड्यूटी वाले कार्मिकों को पोस्टल मतपत्र जारी किए जाने की व्यवस्था, मीडिया कम्युनिकेशन, निर्वाचन संबंधी सूचनाओं का संकलन एवं उनका प्रेषण तथा बुकलेट तैयार करना, दिव्यांग मतदाताओं के लिए सुविधाएं प्रदान करना आदि विषय पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List