दहेज के लिए विवाहिता से मारपीट ।

ससुरालियों के कहर से त्रस्त विवाहिता। अंकित पाण्डेय (रिपोर्टर ) भदोही। सरकार जहां महिला सशक्तिकरण की बात करती है वही आज भी ऐसे मामले देखने को मिलते है जहां लोग इस कानून की धज्जियां उडाते है। और स्थानीय प्रशासन के लोग भी है कि इस तरह के मामले को जैसे जानने के बाद भी मौन

ससुरालियों के कहर से त्रस्त विवाहिता।


अंकित पाण्डेय (रिपोर्टर )


भदोही।

सरकार जहां महिला सशक्तिकरण की बात करती है वही आज भी ऐसे मामले देखने को मिलते है जहां लोग इस कानून की धज्जियां उडाते है। और स्थानीय प्रशासन के लोग भी है कि इस तरह के मामले को जैसे जानने के बाद भी मौन साधे रहते है।

भदोही जिले में एक ऐसा ही मामला चर्चा में है जहां एक विवाहिता अपने ससुरालियों के कहर से त्रस्त से परेशान होकर दर  – दर की ठोकर खाने पर विवश है। मामला ज्ञानपुर कोतवाली के बलभद्रपुर गांव का है। जहां के निवासी सतीश तिवारी की बहन रत्ना की शादी डेढ वर्ष पहले औराई थाना के अदनपुर (तिउरी)गांव के रमेश मिश्रा के पुत्र राजेन्द्र मिश्र के साथ हुई थी।

नहीं रुक रहा है ओवरलोड ओवर हाइट गन्ना ट्रकों का संचालन कभी घट सकती है बड़ी दुर्घटना प्रशासन मौन Read More नहीं रुक रहा है ओवरलोड ओवर हाइट गन्ना ट्रकों का संचालन कभी घट सकती है बड़ी दुर्घटना प्रशासन मौन

विवाहिता रत्ना मिश्रा को ससुराल के लोग आये दिन  दहेज के लिए परेशान कर  मारते  – पीटते रहे  और दहेज की और रकम लाने के लिए दबाव   बनाते  हुये उसके चरित्र पर भी शक करने लगे । और  तो और  अनायास  ही विभिन्न बातों पर लेकर प्रताडित करने लगे ।

किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ताओं ने विधुत उपकेन्द्र में किया धरना प्रदर्शन Read More किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ताओं ने विधुत उपकेन्द्र में किया धरना प्रदर्शन

जिसको लेकर  विवाहिता ने 7 सितम्बर को महिला थाना  मे ससुराल वालो के खिलाफ  शिकायत कर   आरोप लगाया है कि वह अपने  भाई का फोन आने पर बात कर रही थी और इसी को लेकर पति और ससुराल के लोग मारपीट किये और घर से मार कर निकाल दिये।

अपराधियों के खिलाफ अभियान में जुटी कमिश्नरेट पुलिस, जारी गिरफ्तारियां Read More अपराधियों के खिलाफ अभियान में जुटी कमिश्नरेट पुलिस, जारी गिरफ्तारियां

विवाहिता ने बताया कि सास गायत्री देवी और जेठानी सरिता देवी के सह पर लोग मारपीट किये लेकिन वे लोग नही बोली। मारपीट के बाद विवाहिता भाग कर आसपास के लोग के यहां सहयोग मांगने गई लेकिन किसी ने दया न दिखाई। और ससुराल के लोग पकड कर फिर घर ले आये और फिर घसीट – घसीट कर  मारे पीटे।

और  फिर उसके भाई से फोन पर कह दिये कि तेरी बहन भाग गई।  जब अगले दिन सुबह मेरे मायके से मेरा  चचेरा भाई आया  तो वह मुझे अपने साथ  लिवा कर  आया और  ज्ञानपुर में स्थित  महिला थाना में ले जाकर  शिकायत दर्ज कराई। लेकिन अभी तक ससुराल वालों के ऊपर पुलिस ने  कोई कार्यवाही  नही की ।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel