
थाना मौरावा की लापरवाही से क्षेत्र में धड़ल्ले से बिकती कच्ची शराब से बढ़ि अराजकता
स्वतंत्र प्रभात आसुतोष शुक्ला उन्नाव वैसे तो क्षेत्र में पुलिस की लापरवाही से अनेकों जन विरोधी समस्याएं मौजूद है परंतु कच्ची शराब का करीब हर गांव हर मोहल्ले में बिकने से क्षेत्र के हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं ,आए दिन क्षेत्रों में झगड़े की नई-नई वारदातों, लूट, छेड़छाड़ व अन्य फौजदारी के प्रकरण
स्वतंत्र प्रभात आसुतोष शुक्ला उन्नाव वैसे तो क्षेत्र में पुलिस की लापरवाही से अनेकों जन विरोधी समस्याएं मौजूद है परंतु कच्ची शराब का करीब हर गांव हर मोहल्ले में बिकने से क्षेत्र के हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं ,आए दिन क्षेत्रों में झगड़े की नई-नई वारदातों, लूट, छेड़छाड़ व अन्य फौजदारी के प्रकरण चर्चा में रहते हैं जो क्षेत्रीय प्रशासन की असफलता का सबसे बड़ा उदाहरण है!जिस हिसाब से हिलौली क्षेत्र की सुभष खेड़ा,गौरीचिताखेड़ा,दुदंपुर,कटरा सहित तमाम मजरे व गांव क्षेत्र मे कच्ची शराब खुले में बेची जा रही है
-
थाना मौरावा की लापरवाही से क्षेत्र में धड़ल्ले से बिकती कच्ची शराब से बढ़ि अराजकता
क्षेत्र की सीधी-सादी और आम जनमानस दिन प्रतिदिन आर्थिक हानि सहित तमाम विवादों में उलझता जा रहा है जो जिम्मेदारों के लिए शर्म का विषय होने के साथ-साथ प्रशासन के लिए अत्यंत निंदनीय व असफलता भरा सत्य विषय है! कच्ची शराब का क्षेत्र में युद्ध स्तर से बिकना सामाजिक माहौल तो खराब कर ही रहा है इसी के साथ साथ कच्ची शराब मे तमाम मिलावट होने के चलते व्यक्तियों द्वारा पीने से बदन में चढ़े नशे के बाद क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों से अर्थहीन झगड़ा आम बात हो गई है
जिससे समाज में आए दिन झगड़ों की वारदातें बढ़ने के चलते थानों में ,कचहरी में ,तहसील में अधिक भीड़ से मेले जैसा माहौल अक्सर देखा जा सकता है जो मौजूदा सरकार की नीतियों कि मात्र अवहेलना ही नहीं बल्कि क्षेत्रीय जिम्मेदारों का बड़े पैमाने पर बिक रही क्षेत्र में कच्ची शराब को मूक समर्थन प्राप्त होना जैसा प्रतीत होता है ,जो क्षेत्र की मौजूदा स्वच्छ और स्वस्थ व्यवस्था के विपरीत है मौजूदा समय धड़ल्ले से बिक रही कच्ची शराब को लेकर आम जनमानस में चर्चा व प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List