
श्री राममूर्ति स्मारक हाॅस्पिटल का डीएम ने किया औचक निरीक्षण
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने आज श्री राममूर्ति स्मारक हाॅस्पिटल एल.वन का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थर्मल, स्कैनर व पल्स ऑक्सीमीटर सभी सुव्यवस्थित पाया गया। निरीक्षण के दौरान डॉक्टर/अस्पताल कर्मी सभी उपस्थित पाए गये। अस्पताल के परिसर, कमरों एवं शौचालयों की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के साथ
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने आज श्री राममूर्ति स्मारक हाॅस्पिटल एल.वन का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थर्मल, स्कैनर व पल्स ऑक्सीमीटर सभी सुव्यवस्थित पाया गया। निरीक्षण के दौरान डॉक्टर/अस्पताल कर्मी सभी उपस्थित पाए गये। अस्पताल के परिसर, कमरों एवं शौचालयों की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के साथ समय-समय पर सेनेटाईजर भी करायें और मरीजों की सुविधा के लिए पेयजल, बिजली आदि व्यवस्थायें सुचारू रखें तथा पर्याप्त मात्रा में गैस सेलेन्डर, पीपी किट,
-
श्री राममूर्ति स्मारक हाॅस्पिटल का डीएम ने किया औचक निरीक्षण
मरीजों को समस्त सुविधायें उपलब्ध कराने के निर्देश
चादर, मास्क, ग्लब्स, चश्मे आदि की उपलब्धता बनायें रखेें। मरीजों की चादरों को नियमानुसार समय से बदले जायें।
निरीक्षण में जिलाधिकारी ने एल-1 अस्पताल में भर्ती मरीजों से दूरभाष पर वार्ता करते हुए उनके स्वास्थ्य एवं अस्पताल की व्यवस्थाओं की जानकारी लेने पर मरीजों द्वारा बताया गया कि अस्पताल की सफाई व्यवस्था ठीक है तथा चिकित्सकों द्वारा समय-समय पर स्वास्थ्य की जांच की जाती है। साथ ही समय पर गुणवत्तायुक्त नाश्ता, लंच एवं भोजन उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने कहा कि खाने की गुणवत्ता बेहतर बनाये रखें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अस्पताल की सफाई व्यवस्था के साथ स्टोर रूम में पीपी किट, मास्क,
गैस सेलेन्डर, चादर, चश्मे आदि की उपलब्धता को देखा तथा मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आशुतोष कुमार को निर्देश दिये कि समय-समय पर एल-1 का निरीक्षण करें और अस्पताल में चिकित्सक, नर्स, अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी एवं सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति, सफाई एवं अन्य व्यवस्थायें तथा मरीजों को दिये जाने वाले भोजन आदि की गुणवत्ता पर नजर रखें और एल-1, एल-2 अस्पताल एवं समस्त सीएचसी/पीएचसी के चिकित्सक, नर्स, वार्डब्वाय अन्य स्वास्थ्य व सफाई कर्मचारियों को प्राथमिकता पर आइवरमेक्टिन दवा का वितरण करायें।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List