बलिया के लाल ने 77 वाँ रैंक पाकर एयरफोर्स मे फ्लाइंग ऑफिसर बन परिवार क़ा नाम किया रौशन
स्वतंत्र प्रभात लालगंज बलिया -सैनिक परिवार के तीसरी पीढ़ी का लाल नवीन तिवारी ने 18 वर्ष की उम्र मे पहली बार मे एनडीए की परीक्षा में 77 वाँ रैंक पाकर एयरफोर्स मे फ्लाइंग ऑफिसर बन परिवार क़ा नाम रौशन किया जिसकी खबर सुनते ही पूरे गाँव क्षेत्र मे खुशी की लहर दौड़ गयी उनके घर बधाई
स्वतंत्र प्रभात
लालगंज बलिया -सैनिक परिवार के तीसरी पीढ़ी का लाल नवीन तिवारी ने 18 वर्ष की उम्र मे पहली बार मे एनडीए की परीक्षा में 77 वाँ रैंक पाकर एयरफोर्स मे फ्लाइंग ऑफिसर बन परिवार क़ा नाम रौशन किया जिसकी खबर सुनते ही पूरे गाँव क्षेत्र मे खुशी की लहर दौड़ गयी उनके घर बधाई देने वालो क़ा ताता लगा रहा । दोकटी थाना क्षेत्र के मुरारपट्टी निवासी सूबेदार मेजर स्व0 ताड़केशवर तिवारी उर्फ (निठाली तिवारी ) के पुत्र जेसीओ जितेंद्र तिवारी के पुत्र नवीन तिवारी ने 18 वर्ष की उम्र मे बाबा एंव पिता के सपनो को साकार करने को मन मे ठान आगे बढ़ते हुये वर्ष 2019 की एनडीए की परीक्षा में 77 वाँ रैंक पाकर फ्लाइंग ऑफिसर बना ।
नवीन 6 वी से 12वीं तक की शिक्षा सैनिक स्कूल कपूरथला पंजाब से प्राप्त की । हाई स्कूल की परीक्षा 2018 में उतीर्ण कर 93.7 प्रतिशत अंक प्राप्त की वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा 2020 में उतीर्ण कर 87 प्रतिशत अंक प्राप्त थी । हाईस्कूल परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद ग्यारहवीं मे पढ़ते समय नवीन ने यूपीएससी के थ्रू एनडीए और एनए का फॉर्म अप्लाई किया कठिन परिश्रम के साथ लक्ष्य प्राप्त करने का हौसला मन में धारण कर तैयारी किया और पहली बार में ही लक्ष्य भेद कर सफलता प्राप्त की । नवीन ने बताया कि इसका श्रेय स्व0 दादाजी द्वारा दिये गये लक्ष्य को प्राप्त करने मे पिताजी का कुशल मार्गदर्शन रहा है जिसके परिणाम स्वरूप यह सफलता मिली ।

Comment List