दुर्गागंज वारी मार्ग पर बना दमगढ़ा पुल दे रहा मौत को दावत ।

दुर्गागंज वारी मार्ग पर बना दमगढ़ा पुल दे रहा मौत को दावत । वी •पी• सिंह (रिपोर्टर ) दुर्गागंज भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे दुर्गागंज मार्ग पर स्थित दमगढ़ा पुल पर आज फिर एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार दुर्गागंज से वारी मार्ग जो भदोही वाया फूलपुर

दुर्गागंज वारी मार्ग पर बना दमगढ़ा पुल दे रहा मौत को दावत ।


वी •पी•  सिंह (रिपोर्टर )


दुर्गागंज भदोही ।

उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे  दुर्गागंज  मार्ग पर स्थित दमगढ़ा पुल पर आज फिर एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार दुर्गागंज से वारी मार्ग जो भदोही वाया फूलपुर होते हुए प्रयागराज को जाती है ।  दुर्गागंज से मात्र 500 दूरी बने इस दमगढा पुल पर आए दिन घटनाएं होती रहती है।

किंतु शासन और प्रशासन इस तरह मौन बैठा है जैसे उसको इसके बारे में कोई जानकारी ही नहीं जबकि इसी पुल से होते हुए लोगों का आना जाना रहता है किंतु इसकी अनदेखी एक दिन बड़ी घटना में बदल जाएगी आपको बताते चलें कि आज सुबह 10 बजे के लगभग सोनू हलवाई निवासी सुरियावां की रोड लाइट डीजे की गाड़ी पुल पर अनियंत्रित होकर पुल से बाहर चली आई

नगर निकायों में जनसुविधाओं के उन्नयन को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक संपन्न Read More नगर निकायों में जनसुविधाओं के उन्नयन को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

किंतु ड्राइवर की सूझबूझ से एक बड़ी घटना होने से बचा लिया गया इसको लेकर ग्रामीणों में काफी रोष है कि इस पुलिया के बगल में एक दूसरी वह सीधी पुलिया का निर्माण किया जाना चाहिए जिससे आवागमन में भारी वाहनों को दिक्कत ना हो आपको बताते चलें सावन माह में यही एकमात्र सड़क  है

टेट के सवाल को लेकर 10 को दिल्ली कूंच करेंगे शिक्षक Read More टेट के सवाल को लेकर 10 को दिल्ली कूंच करेंगे शिक्षक

जो प्रयागराज संगम को जाने के लिए एक मात्र सहारा रहता है जिस पर हजारों की संख्या में बड़ी गाड़ियां ट्रक और बसें इसी रास्ते से होकर जाती है लेकिन जब ट्रक बस चालक इस पुल के पास पहुंचते हैं तो इसकी घुमावदार बनावट देख करके ड्राईबर भौचक्के रह जाते हैं कि  इस पुल को कैसे पार किया जाय।

भटकी हुई मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को पुलिस ने  घर पहुँचाया  Read More भटकी हुई मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को पुलिस ने  घर पहुँचाया 

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel