जँगबहादुर गँज खीरी मोहर्रम के त्यौहार के मध्यनजर शासन प्रशासन के आदेश पर पुलिस ने शक्ति का रुख अपनाया, जो पूरी तरह सफल रहा है।
स्वंतंत्र प्रभात लखीमपुर रवि प्रकाश सिन्हा जनपद लखीमपुर खीरी के पसगवां ब्लॉक में कस्वा जँगबहादुर एक प्रसिद्ध कस्वा हैं, यहां के दुकानदार पुलिस के सीधे पन का नाजायज फायदा उठाते आ रहे जनपद लखीमपुर खीरी के पसगवां ब्लॉक में कस्वा जँगबहादुर एक प्रसिद्ध कस्वा हैं, यहां के दुकानदार पुलिस के सीधे पन का नाजायज फायदा
स्वंतंत्र प्रभात लखीमपुर रवि प्रकाश सिन्हा
जनपद लखीमपुर खीरी के पसगवां ब्लॉक में कस्वा जँगबहादुर एक प्रसिद्ध कस्वा हैं, यहां के दुकानदार पुलिस के सीधे पन का नाजायज फायदा उठाते आ रहे
जनपद लखीमपुर खीरी के पसगवां ब्लॉक में कस्वा जँगबहादुर एक प्रसिद्ध कस्वा हैं, यहां के दुकानदार पुलिस के सीधे पन का नाजायज फायदा उठाते आ रहे थे, शासन द्वारा शनिवार, रविवार को बन्दी का आदेश हैं फिर भी कुछ दुकानदार अपनी दुकानें खोलकर सामान बेचते नजर आते थे, जिसकी सिकायत पुलिस से की गयी
तब कोतवाली प्रभारी आदर्श कुमार सिंह ने शक्ति का रुख अपनाते हुए, सभी दुकानदारों को आदेश दिया की पूर्ण सरह बन्दी होनी चाहिए नही तो कार्यवाही की जायेगी, जिसको लेकर आज पूरी तरह पूरा कस्बा बन्द हैं, पूरे कस्बे में सन्नाटा दिखाई पड रहा हैं, लोग पुलिस की इस पहल की सराहना कर रहे है।

Comment List