घरके आंगन में फांसी लगाकर युवक ने की खुदकुशी ।

घरके आंगन में फांसी लगाकर युवक ने की खुदकुशी । ए• के• फारूखी ( रिपोर्टर ) ज्ञानपुर, भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे गोपीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरदेवपुर गांव मे 25 वर्षीय युवक संदीप शुक्ल ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी | बीती देर रात घटना उस समय हुई

घरके आंगन में फांसी लगाकर युवक ने की खुदकुशी ।

ए• के• फारूखी ( रिपोर्टर )

ज्ञानपुर, भदोही ।

उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे गोपीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरदेवपुर गांव मे 25 वर्षीय युवक संदीप शुक्ल ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी | बीती देर रात घटना उस समय हुई जब परिवार के लोग गहरी नीद मे थे |

गांव निवासी सुबाष शुक्ल का 26 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार गुरुवार की देर रात उस समय फांसी लगा लिया जब परिवार के लोग अपने अपने कमरे मे सो रहे थे | देर रात घर के आंगन में छत मे लगे राड मे फांसी का फंदा बनाकर चारपाई के सहारे झूल गया जिससे उसकी मौत हो गई ।

मनुष्य शरीर में सात ऊर्जा  चक्रों (सहस्रार चक्र, संधान चेतना का विकास करता है  मोक्ष की प्राप्ति में कारक हैं। Read More मनुष्य शरीर में सात ऊर्जा  चक्रों (सहस्रार चक्र, संधान चेतना का विकास करता है  मोक्ष की प्राप्ति में कारक हैं।

उसे फांसी पर लटका देख परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दे दी । मौके पर पहुची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।बताया जाता है कि युवक व उसके साथियों पर एस सी एस टी का मुकदमा चल रहा है ।

डीपीएस स्कूल में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, खेल भावना और शारीरिक फिटनेस की भावना के साथ वार्षिकोत्सव समारोह। Read More डीपीएस स्कूल में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, खेल भावना और शारीरिक फिटनेस की भावना के साथ वार्षिकोत्सव समारोह।

न्यायालय में हो रहे खर्च की मांग परिवार वालों से किया था । एस टी एस सी का आरोपी होने व पैसा न मिलने से क्षुब्ध होकर फांसी लगाकर जान दे दी ।

उप स्वास्थ्य केन्द्र भरुकहवा पर लटक रहा ताला, CHO डियूटी से गायब मरीज परेशान Read More उप स्वास्थ्य केन्द्र भरुकहवा पर लटक रहा ताला, CHO डियूटी से गायब मरीज परेशान

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel