एसडीएम व ईओ ने हटवाया सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा
एसडीएम व ईओ ने हटवाया सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। पुरवा नगर पंचायत प्रशासन की शिकायत पर पिछले करीब 3 साल से नगर पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले दबंग से एसडीएम ने जमीन मुक्त कराई। इस दौरान ईओ सहित कोतवाली पुलिस एवं तहसील प्रशासन उपस्थित था।नगर पंचायत ईओ
एसडीएम व ईओ ने हटवाया सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा
-
एसडीएम व ईओ ने हटवाया सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा
नगर पंचायत पुरवा अधिशासी अधिकारी केएन पाठक ने एसडीएम से उक्त कस्बावासी की शिकायत तहसील प्रशासन से की थी। कब्जा हटवाने के समय ईओ केएन पाठक मय पुलिस फोर्स के साथ बरसात में भीगते हुए अवैध कब्जा हटवाया और उस जमीन में एक एमआरएफ टेंडर पास कराया जो कि नगर पंचायत पुरवा के लिए काफी लाभदायक है। इस दौरान नायब तहसीलदार अखलाक हुसैन नगर पंचायत लिपिक पंकज कस्बा इंचार्ज लाखन सिंह हेड कांस्टेबल प्रेमचन्द्र पांडेय घनश्याम सरोज व महिला कांस्टेबल मृदुशि यादव भावना सहित करीब 1 दर्जन सिपाही मौजूद रहे।

Comment List