भूमि विकास बैंक अध्यक्ष नामांकन पत्र की नहीं हो सकी जांच निगरानी के लिए पहुंचे निर्वाचन अधिकारी

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो हसनगंज-उन्नाव। भूमि विकास बैंक में नामांकन के बाद दूसरे दिन आवेदन पत्रो की जांच की औपचारिकता राम भरोसे हो गई। बैंक खुलते ही शाखा प्रबंधक सहित बडे बाबू नदारत मिले। नामांकन पत्रो की जांच की निगरानी करने पहुंचे निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार बैरंग वापस हुये।हसनगंज तहसील मुख्यालय पर स्थित भूमि विकास बैंक के

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो हसनगंज-उन्नाव। भूमि विकास बैंक में नामांकन के बाद दूसरे दिन आवेदन पत्रो की जांच की औपचारिकता राम भरोसे हो गई। बैंक खुलते ही शाखा प्रबंधक सहित बडे बाबू नदारत मिले। नामांकन पत्रो की जांच की निगरानी करने पहुंचे निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार बैरंग वापस हुये।हसनगंज तहसील मुख्यालय पर स्थित भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा से शैलेंद्र कुमार सिंह पुत्र जगमोहन सिंह निवासी भौली व हरिश्चंद्र सिंह पुत्र घोले सिंह निवासी मोहकीखेडा मजरे भौली 2 लोगों ने 26 अगस्त 2020 को नामांकन पत्र दाखिल किए।

चुनाव निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार नरेंद्र कुमार यादव की देख-रेख में सम्पन्न हुआ। भूमि विकास बैंक शाखा में 5 वर्ष के अंतराल में अध्यक्ष पद का चुनाव बैंक खातेधारको के सदस्यों द्वारा किया जाएगा। शाखा में कुल मतदाता 2037 है। नामांकन पत्रो की 27 तारीख को पर्चो की बैंक में जांच होनी थी। उसके बाद 28 तारीख को नामांकन पत्रो की वापसी होगी और 1 सितम्बर को चुनाव होना था। उसी दिन मतगणना होना तय था। जिसमें भाजपा शैलेंद्र कुमार सिंह व हरिश्चंद्र सिंह दोनो प्रत्याशियो के पत्रो की जांच का समय तय था

लेकिन भाजपा समर्थित प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह के नामांकन पत्र दाखिल के समय विधायक बृजेश रावत पूर्व विधायक राधेलाल रावत सहित नवाबगंज प्रमुख अरुण सिंह भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष राधेश्याम रावत जिला उपाध्यक्ष राकेश साहू, दीपू सिंह प्रधान, नूतन सिंह, नीरज सिंह, राजेश प्रधान, मनोज सिंह, प्रबंधक सुनील यादव शामिल हुये थे। नामांकन पत्रो की जांच की निगरानी के लिए निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार साढे दस बजे बैंक पहुंचे तो बैंक अधिकारी व कर्मचारी गायब मिले।

बैंक में केवल फील्ड अधिकारी योगेंद्र प्रताप रावत अकेले मौजूद मिले। जिसपर तहसीलदार को बैरंग वापस होना पडा। इस सम्बध में बैंक मैनेजर के फोन पर बात करनी चाही तो नही मिला। उधर तहसीलदार नरेंद्र कुमार यादव से पंूछने पर बताया कि हरिश्चद्र सिंह के अभिलेख पूरे न होने पर नामांकन पत्र निरस्त किया गया है। भाजपा समर्थित शैलेंद्र कुमार सिंह का निर्विरोध अध्यक्ष बनना तय हो गया है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel