कोविड-19 के तहत कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु बताये जा रहे है उपाय

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। विगत दिवस कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के प्रकोप के दृष्टिगत सदर विधायक पंकज गुप्ता एवं जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने संयुक्त रूप से राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी औषधि विभाग उन्नाव द्वारा संचालित आयुष विधा के प्रचार प्रसार हेतु एलईडी वैन को हरी झण्डी दिखाकर जनपद के विभिन्न ब्लाकों में रवाना किया था।

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। विगत दिवस कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के प्रकोप के दृष्टिगत सदर विधायक पंकज गुप्ता एवं जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने संयुक्त रूप से राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी औषधि विभाग उन्नाव द्वारा संचालित आयुष विधा के प्रचार प्रसार हेतु एलईडी वैन को हरी झण्डी दिखाकर जनपद के विभिन्न ब्लाकों में रवाना किया था। एलईडी के माध्यम से प्रचार प्रसार से आम जनमानस में आयुर्वेद के उपयोग एवं कोरोना संक्रमण से बचाव एवं जनजागरूकता के अच्छे परिणाम आ रहे हैं।


क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं युनानी अधिकारी कप्तान सिंह ने बताया कि राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी औषधि विभाग उन्नाव द्वारा संचालित दो एलईडी वैन के माध्यम से विगत 05 अगस्त से जनपद के विभिन्न ब्लाकों, सार्वजनिक स्थलों, बाजारांे आदि स्थलों पर प्रचार प्रसार कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एलईडी वैन 25 अगस्त को मियांगज 26 अगस्त को नवाबगंज, 27 अगस्त को पुरवा, 28 अगस्त का सफीपुर, 29 अगस्त को सिकन्दरपुर सरोसी, 30 अगस्त को सुमेरपुर तथा 31 अगस्त को उन्नाव सिटी में प्रचार प्रसार करेगी। उन्होंने बताया कि आयुष मंत्रालय भारत सरकार की गाइड लाइन के मुताबिक कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जनजागरूकता में काफी मद्दगार साबित हो रही है।

उन्होंने बताया कि आयुष मंत्रालय भी संयुक्त रूप से कोरोना वायरस से निपटने के भरसक प्रयास कर रहा है। आम जनमानस में दवाओं का वितरण कराया जा रहा है। चाय के स्थान पर काढ़ा का प्रयोग कराया जा रहा है। यह काढ़ा आसानी से तैयार किया जा सकता है। तुलसी, दालचीनी, सोेंठ तथा कालीमिर्च का सम्मिश्रण कर काढ़ा घर में ही तैयार किया जा सकता है। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं युनानी अधिकारी ने आम जनमानस से अपील की है कि कोरोना वायरस से बचने का सबसे अच्छा उपाय यही होगा कि मास्क का प्रयोग करें, सोशल डिस्टेन्सिग का पालन, समय-समय पर साबुन से हाथ धोयें, यदि कोरोना वायरस के लक्षण लगे तो सम्बन्धित चिकित्सालयों में जाकर सैम्पलिंग अवश्य करायें। राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी औषधि विभाग उन्नाव द्वारा संचालित आयुर्वेदिक दवाओं आदि का वितरण जिलाधिकारी के दिशा निर्देशन में कराये जाने की योजना बनी है ताकि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को कम किया जा सके। एलईडी के माध्यम से आम जनमानस हेतु आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार बृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है।

भटकी हुई मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को पुलिस ने  घर पहुँचाया  Read More भटकी हुई मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को पुलिस ने  घर पहुँचाया 

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel