
शिव-पार्वती पूजन के साथ हरतालिका व्रत का हुआ समापन
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। कालेज रोड स्थित गायत्री शक्तिपीठ में प्रतिवर्ष की भांति सुहागिन महिलाओं एवं कुंवारी युवतियों द्वारा हरतालिका का निर्जल व्रत रखकर सांयकालीन बेला में शिव पार्वती एवं गणेश भगवान का पूजन अर्चन कर तीजा की कथा आचार्य अशोक कुमार दीक्षित से सुनी तथा आचार्य ने मां पार्वती व भगवान शिव की पूजा
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। कालेज रोड स्थित गायत्री शक्तिपीठ में प्रतिवर्ष की भांति सुहागिन महिलाओं एवं कुंवारी युवतियों द्वारा हरतालिका का निर्जल व्रत रखकर सांयकालीन बेला में शिव पार्वती एवं गणेश भगवान का पूजन अर्चन कर तीजा की कथा आचार्य अशोक कुमार दीक्षित से सुनी तथा आचार्य ने मां पार्वती व भगवान शिव की पूजा का महत्व बताया। महिलाओं ने अखंड सुहाग तथा युवतियों को सुयोग्य पति की याचना की।
-
शिव-पार्वती पूजन के साथ हरतालिका व्रत का हुआ समापन
पूजा-अर्चना का संचालन वरिष्ठ महिला मंडल सदस्य विमला मिश्रा ने किया। कोरोना से बचाव के सभी नियमों का पालन करते हुए भजनों के साथ अनुष्ठान का समापन हुआ। इस अवसर पर विमला मिश्रा मालती सिंह कृष्णा शर्मा आलोक तथा महिला मंडल सदस्य रहे। अंत में व्यवस्थापक सिद्धनाथ श्रीवास्तव एवं शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि एवं जिला समन्वयक जयसिंह वर्मा ने सबके मंगल मय जीवन तथा सदैव निरोग एवं खुश रहने की कामना की तथा मां गायत्री से सर्वे भवन्तु सुखिनः की याचना की।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List