
सपाईयों ने नैनी क्षेत्र में बांटा “अगस्त क्रांति की समाजवादी दिशा “पत्रक –
सपाईयों ने नैनी क्षेत्र में बांटा “अगस्त क्रांति की समाजवादी दिशा “पत्रक – स्वतंत्र प्रभात प्रयागराजनैनी, शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा 9 अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर जारी डिजिटल पत्र को आज सपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र सिंह ने छपवाकर नैनी के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापारियों के बीच वितरित
सपाईयों ने नैनी क्षेत्र में बांटा “अगस्त क्रांति की समाजवादी दिशा “पत्रक –
स्वतंत्र प्रभात
प्रयागराज
नैनी, शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा 9 अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर जारी डिजिटल पत्र को आज सपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र सिंह ने छपवाकर नैनी के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापारियों के बीच वितरित कर आगामी 2022 में सपा की सरकार बनाने के लिए समर्थन की अपील किया l लगातार चौथे दिन पत्रक को वितरीत करते हुए पूर्व प्रदेश सचिव नरेन्द्र सिंह ने कहा कि 1942 में महात्मा गाँधी जी ने कहा था कि “अंग्रेजों भारत छोड़ो “आज हम सभी के नेता पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने अवाहन किया है कि “रंगरेजों गद्दी छोड़ो “क्योंकि भाजपा राज में जनता त्राहि त्राहि कर रही है l सपा के जिला प्रवक्ता दान बहादुर मधुर ने कहा कि किसानों को खाद के लाले पड़े हैं, नौजवान बेरोजगारी का दंश झेल रहा है, कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल है फिर भी सरकार चल रही है l
नैनी व्यापार मंडल के संरक्षक मो. शारिक एवं अध्यक्ष सुभाष केसरवानी ने कहा कि इस सरकार में सर्वाधिक उत्पीड़न व्यापारियों का हुआ है l व्यापारी अपमानित और गुस्से में हैं l 2022 में इसका खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ेगा l
इस मौके पर अन्य प्रमुख लोंगो में सर्व श्री, व्यापारी नेता शिव बाबा निषाद,मो अस्करी, मो अजहर, शिव यादव, भोला पाल, बच्चा जायसवाल, रमेश केसरवानी, सत्य गोपाल, मुकेश जायसवाल, डॉ एम ए. सिद्दिकी, शेर अली, रिंकू विश्वकर्मा, सुहेल अहमद, अजय यादव, मनोज, आदि मौजूद रहे l
राहुल जायसवाल की रिपोर्ट
अरैल पक्के घाट पर हुई सफाई
स्वतंत्र प्रभात
प्रयागराज
नैनी,। क्षेत्र में एक ऐसा भी समाजसेवी है जो किसी नाम के भूखे नही है इन्होंने अपने कर्मो से सभी जाति और मजहब के लोगो के दिलो में अपने जगह बनाई हुई है। बिना किसी शर्म के ऐसा-ऐसा कार्य कर जाते है जो वाकई काबिले तारीफ होती है और आम जनमानस में एक अच्छा संदेश पहुचता है। लोग मज़ाक उड़ाते रहते है और ये अपना काम समाजहित में करते रहते है। एक ऐसा ही वाक्या सामने आया,जब नैनी कोतवाली क्षेत्र के अरैल घाट स्थित युवा-युवतियां अपने कुछ साथियों के साथ सेल्फी प्वाइंट पर अपना जन्मदिन मनाने के बाद वहां फेंके केक के डिब्बे,चम्मच,प्लेट. कोल्ड ड्रिंक की बोतल.गिफ्ट पैकिंग की कतरन आदि फैला कर चले जा रहे थे। ये सब कारनामा नैनी क्षेत्र के रहने वाले सरदार पतविन्दर सिंह देख रहे थे, तभी उन्होंने युवाओं को अपने कर्तव्य का बोध ध्यान कराने.सुधारने एवं उन युवाओं के मन मे स्वच्छता अभियान के प्रति अलख जगाने का निर्णय कर लिया। युवा पीढ़ी द्वारा अपना जन्मदिन मनाकर अपने घरों को प्रस्थान कर जाते ऐसे में आगे बढ़कर समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह वहां फैले केक के डब्बे,चम्मच,डिश को एकत्रित कर वहां बने डस्टबिन पर डालकर स्वच्छता का संदेश दे दिया। यह सब देख उन युवा- युवतियों को गिल्टी फ़ील हुई और नम आखों के साथ गंदगी फैलाने पर मांफी मांगी और आस – पास के घाट को भी साथ लगकर स्वच्छ करने में अपना सहयोग दिया। वहां मौजूद लोगों ने किये गए उत्कृष्ट कार्य हेतु अपनी जगह से खड़े होकर सरदार पतविन्दर सिंह का हौसला बढ़ाने के लिए जन्मकर ताली बजाई।
नैनी से राहुल जायसवाल की रिपोर्ट।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List