डीएम के निर्देश पर कृषि विभाग हुआ सजग, किया कार्यवाही

अमेठी। जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पाण्डेय ने बताया कि जिला अधिकारी के निर्देश के क्रम में कृषि विभाग के अधिकारियों व प्रत्येक तहसील के तहसीलदार व उपजिलाधिकारी के द्वारा क्षेत्र के उर्वरक बिक्री केंद्रों का निरीक्षण कराया गया,जिसके आधार पर साई कॄषि सेवा केंद्र जैनब गंज को यूरिया अधिक दाम में बेचने के कारण, ओमप्रकाश

अमेठी। जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पाण्डेय ने बताया कि जिला अधिकारी के निर्देश के क्रम में कृषि विभाग के अधिकारियों व प्रत्येक तहसील के  तहसीलदार व उपजिलाधिकारी के द्वारा क्षेत्र के उर्वरक बिक्री केंद्रों का निरीक्षण कराया गया,जिसके आधार पर साई कॄषि सेवा केंद्र जैनब गंज को यूरिया अधिक दाम में बेचने के कारण, ओमप्रकाश एंड संस को अभिलेख न दिखा पाने के कारण उनके लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं व अशोक ब्रदर्स व एशिया ट्रेडिंग कंपनी को डिस्प्ले बोर्ड न लगाने व चौहद्दी के अनुसार न पाए जाने के कारण नोटिस दी गयी है।कुल 24 दुकानों का निरीक्षण किया गया।

जिलाधिकारी  द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि यूरिया किसानो को निर्धारित मूल्य पर विक्रेता द्वारा उपलब्ध कराई जाए व किसान को यूरिया के साथ अन्य कोई उर्वरक जैसे जिंक, सल्फर आदि खरीदने के लिए बाध्य न किया जाये।यूरिया की कालाबाज़ारी व यूरिया के साथ अन्य प्रोडक्ट खरीदने को बाध्य करने वाले विक्रेताओ के विरुद्ध कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए है।संबंधित तहसीलों के उपजिलाधिकारियों व कृषि विभाग के अधिकारियों को यूरिया विरतण पर सतर्क दृष्टि रखने व बिक्री केंद्रों के निरीक्षण के निर्देश दिए हैं।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel