बिजली विभाग की लापरवाही से अधेड़ झुलसा, हंगामा ।

बिजली विभाग की लापरवाही से अधेड़ झुलसा । वी •पी• सिंह (रिपोर्टर ) भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे दुर्गागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरना पुल के पास शेरपुर गोपलहा गांव निवासी लंदन सिंह आज सुबह शौच करके लौट रहे थे कि अचानक बिजली के तार की चपेट मे आने से वह गंभीर रूप

बिजली विभाग की लापरवाही से अधेड़ झुलसा ।

वी •पी• सिंह (रिपोर्टर )

भदोही।

उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे दुर्गागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरना पुल के पास शेरपुर गोपलहा गांव निवासी लंदन सिंह आज सुबह शौच करके लौट रहे थे कि अचानक बिजली के तार की चपेट मे आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

बिजली विभाग की लापरवाही से अधेड़ झुलसा, हंगामा ।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अवध नारायण उर्फ लंदन सिंह उम्र 50 साल निवासी शेरपुर सुबह शौच के लिए घर से निकले थे शौच करने के बाद जब घर वापस अा रहे थे तो वरना पुल के पास पहुंचे ही थे कि उनका सिर हाईटेंशन 1100 तार से झुलस गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं

अवैध कब्जा का मामला एसडीएम कोर्ट से पहुंचा हाई कोर्टसरकारीजमीनपरभूमाफिया का कब्जा एसडीएम की चुप्पी पर सवालतहसीलदार विनय प्रभाकर की मिली भगत से सामुदायिक विकास योजना की भूमि पर अबैध कब्जा Read More अवैध कब्जा का मामला एसडीएम कोर्ट से पहुंचा हाई कोर्टसरकारीजमीनपरभूमाफिया का कब्जा एसडीएम की चुप्पी पर सवालतहसीलदार विनय प्रभाकर की मिली भगत से सामुदायिक विकास योजना की भूमि पर अबैध कब्जा

बिजली विभाग की लापरवाही से अधेड़ झुलसा, हंगामा ।

जिससे उनके पैर व सिर में गंभीर चोट लगी हुई है जिन्हें उपचार हेतु निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है । विद्युत विभाग की लापरवाही से ग्रामीणों में काफी रोष है। किसान नेता उमाकांत राय ने बिजली विभाग से मांग की है जल्द से जल्द बरना पुल के पास के तार को ऊपर कराया जाय नहीं हो एक दिन कोई बड़ी घटना हो जाएगी।

डीएम ने रात्रि में किया औचक निरीक्षण, रैन बसेरों की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश Read More डीएम ने रात्रि में किया औचक निरीक्षण, रैन बसेरों की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel