कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी द्वारा पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक द्वारा, संस्थानों प्रतिष्ठानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया गया झंडारोहण

ब्यूरो रिपोर्ट – विवेक पाण्डेय अम्बेडकरनगर। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पूरे देश में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ध्वजारोहण कर देश को आजादी दिलाने वाले भारत मां के सच्चे सपूतों को, जिन्होंने देश को आजाद कराने के लिए कुर्बान हो गए सभी को याद करते हुए सच्ची श्रद्धांजलि दी गई। 74 वे

ब्यूरो रिपोर्ट – विवेक पाण्डेय


अम्बेडकरनगर। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पूरे देश में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ध्वजारोहण कर देश को आजादी दिलाने वाले भारत मां के सच्चे सपूतों को, जिन्होंने देश को आजाद कराने के लिए कुर्बान हो गए सभी को याद करते हुए सच्ची श्रद्धांजलि दी गई। 74 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद मुख्यालय पर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा पुलिस लाइन में परेड के साथ झंडारोहण किया गया तथा अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वाह करने हेतु प्रेरित कर शुभकामनाएं दी।

समाज सेवा करने वाले पंख संस्था के संरक्षक समाजसेवी धर्मवीर बग्गा, समाजसेवी सत्यम त्रिपाठी वैभव संघवानी आदि लोगों को प्रशंसा पत्र देकर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के द्वारा सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सभी से लगदा का पालन करने की अपील करते हुए चेतावनी दीया की जो मनमानी करेगा उससे कड़ाई से निपटा जाएगा जिले में बढ़ रहे कोरोना को लेकर लोगों से संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और बचाव करने की भी अपील किया गया। इसी स्वतंत्रता दिवस के शुभ बेला पर के तत्वाधान में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए राष्ट्रगान वंदे मातरम भारत माता की जय इन नारों के साथ देशभक्तों को याद करते हुए झंडारोहण कर मिठाई का वितरण किया गया। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष प्रदीप पांडेय ब्राह्मण महासभा सेवा समिति संरक्षक मनीष मिश्रा सचिव अरविंद मिश्रा भाजपा नेता विवेक पांडेय जिला मंत्री भाजपा युवा मोर्चा गौरव उपाध्याय सौरभ पांडेय भाजपा कार्यालय प्रभारी (सभासद) अतुल वर्मा नीरज पांडे लालजी यादव मनीष वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
वही भीटी थाना क्षेत्र के समंथा चैराहे पर भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत माता के सच्चे सपूतों को याद करते झंडारोहण कर मिठाई वितरण किया गया इस अवसर पर अधिवक्ता प्रभात मिश्रा, भाजपा मंडल अध्यक्ष रानेश पांडेय समंथा ग्राम प्रधान संग्राम वर्मा, डॉ रणजीत सिंह, त्रिलोकीनाथ तिवारी, सुभाष वर्मा, प्रशांत मिश्रा, राजेंद्र पाल, उमेश यादव, वीर बहादुर, दिलीप, सचिन, अंकुर सहित सैकड़ों सम्मानित लोग मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat