
आसमान से बरसी मौत, बिजली गिरने से 1 की मौत कई लोग हुए घायल ।
आसमान से बरसी मौत, बिजली गिरने से 1 की मौत कई लोग हुए घायल । गौरव पुरी (रिपोर्टर ) मोढ़ भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे मोढ चौकी क्षेत्र के अंतर्गत सराय क्षत्रशाह गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवती की हुई मौत । बताते चले की क्षत्रशाह गांव के निवासी विश्राम
आसमान से बरसी मौत, बिजली गिरने से 1 की मौत कई लोग हुए घायल ।
गौरव पुरी (रिपोर्टर )
मोढ़ भदोही ।
उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे मोढ चौकी क्षेत्र के अंतर्गत सराय क्षत्रशाह गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवती की हुई मौत । बताते चले की क्षत्रशाह गांव के निवासी विश्राम बिन्द की पुत्री सुमन 16 वर्ष की वज्रपात होने से मौके पर ही मौत हो गई वही विपत पाल की पुत्री जिसकी शादी हो चुकी है।
वह गंभीर रूप से घायल हो गई उसका इलाज सुरियावां के सीएससी में चल रहा है। और 2 महिलाओं को आंशिक रूप से झटका लगा है। इसी क्रम में चकजीवरानी ग्राम सभा में आकाशीय बिजली गिरने से रतन लाल यादव तथा उनकी पत्नी घायल हो गई
इसी क्रम में सुरियावां थाना क्षेत्र के भिखारी रामपुर में आकाशीय बिजली गिरने से 5 बकरियां मर गई तथा दो युवक घायल हो गए बताया जाता है।कि मनरेगा के कार्य गांव के तालाब पर चल रहा था वही बकरी चराने के लिए ले गए थे

लगभग शाम के चार बजे आकाशीय बिजली गिरने से 5 बकरियां मर गयी वही राहुल सरोज 19 वर्ष व प्रदुम 22 वर्ष घायल हो गए । वज्रपात मे हुए सभी घायलो का उपचार चल रहा है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें

Comment List