
सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों को एस पी ने सम्मानित कर दी विदाई ।
सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों को एस पी ने सम्मानित कर दी विदाई । गौरव पुरी (रिपोर्टर ) ज्ञानपुर, भदोही । जनपद भदोही के विभिन्न पदो पर पदस्थ पुलिस कर्मियों को आयोजित कार्यक्रम में एसपी कार्यालय पर 13 पुलिस कर्मियों का विदाई समारोहभं आयोजित किया गया। इस दौरान एसपी ने सभी को सम्मानित किया। पुलिस उपाधीक्षक अखिलेश
सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों को एस पी ने सम्मानित कर दी विदाई ।
गौरव पुरी (रिपोर्टर )
ज्ञानपुर, भदोही ।
जनपद भदोही के विभिन्न पदो पर पदस्थ पुलिस कर्मियों को आयोजित कार्यक्रम में एसपी कार्यालय पर 13 पुलिस कर्मियों का विदाई समारोहभं आयोजित किया गया। इस दौरान एसपी ने सभी को सम्मानित किया।
पुलिस उपाधीक्षक अखिलेश प्रताप सिंह , उप निरीक्षक ना०पु० ईश्वर देव सिंह कुशवाहा, वंश बहादुर सिंह, शिव कुमार पांडेय, चंद्रशेखर सिंह , सुभाष राय , जयप्रकाश सिंह, परशुराम उपाध्याय, दिलीप कुमारसहित उपनिरीक्षक स०पु०आफताबअहमद,मुख्य आरक्षी इन्द्रमणि मिश्रा, महिला मु०आ०ना०पु० श्रीमती उषा किरण श्रीवास्तव आरक्षी ना०पु० कमलाकांत राय सेवानिवृत्त हो गए।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने पुलिसकर्मियों की सेवा की सराहना कर उन्हें उपहार भेंट कर सम्मानित किया,और उनके स्वास्थ्य की कामना की। मंगलवार को विदाई समारोह में एसपी ने धार्मिक पुस्तकें, प्रशस्ति पत्र आदि भेंट किये।
और उनके द्वारा भविष्य ने किसी भी प्रकार की समस्या में विभाग द्वारा हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।विदाई समारोह में तमाम पुलिस के अफसर व पुलिस जवानों सहित कार्यालय के कर्मचारीगण मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List