
अज्ञात युवती का हत्या कर फेंका गया शव मिलने से फैली सनसनी
बीघापुर-उन्नाव स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो:उन्नाव क्षेत्र में जघन्य अपराध रुकने का नाम ही ले रहे हैं। जनपद की बदहाल हो चुकी कानून व्यवस्था के चलते लगातार हत्याएं बलात्कार हो रहे हैं किंतु सत्ता के सिंहासन पर बैठे लोग सरकार के कसीदे पढ़ने में लगे हैं।सोमवार की सुबह बीघापुर थाना क्षेत्र के मैकूतेली मार्ग पर गोरीखेड़ा गांव
बीघापुर-उन्नाव स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो:उन्नाव क्षेत्र में जघन्य अपराध रुकने का नाम ही ले रहे हैं। जनपद की बदहाल हो चुकी कानून व्यवस्था के चलते लगातार हत्याएं बलात्कार हो रहे हैं किंतु सत्ता के सिंहासन पर बैठे लोग सरकार के कसीदे पढ़ने में लगे हैं।
सोमवार की सुबह बीघापुर थाना क्षेत्र के मैकूतेली मार्ग पर गोरीखेड़ा गांव के निकट एक अज्ञात युवती का शव पड़े होने की खबर से क्षेत्र में खलबली मच गई। जैसे ही सूचना पुलिस को मिली आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंचकर अपने चिर-परिचित अंदाज में एक पीले रंग वाली क्राइम पट्टी से चारों तरफ से सील कर दिया और आसपास के लोगों को बुलाकर मृत युवती के शव की पहचान कराने का प्रयास किया
किंतु पहचान नहीं हो सकी। युवती को किसी धारदार औजार से मार कर मौत के घाट उतारा गया था। उसके पेट के निचले हिस्से और पहनी हुई जीन्स के अंदर से खून रिस रहा था। युवती जीन्स और शर्ट पहने हुए थी। पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पांडेय में बताया कि युवती विवाहित लग रही है
क्योंकि उसने गले में मंगलसूत्र पहना हुआ है किंतु शव के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवती का बलात्कार के बाद हत्या किया जाना प्रतीत होता है और एक मंगलसूत्र के अतिरिक्त सिंदूर, बिछिया आदि कुछ नहीं था जो उसे विवाहित साबित करे और उसकी उम्र भी 18 या 20 साल के अंदर ही लग रही थी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List